हरिद्वार: स्मैक तस्करी में पकड़ी गई शबनम, बरेली का कनेक्शन आया सामने, शबनम के साथियों की तलाश

फरमान अली।

हरिद्वार पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लक्सर से एक महिला तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से स्मैक और ₹50000 की नकदी भी बरामद की गई है। महिला ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली से स्मैक की तस्करी करती है और यहां छोटे खरीदारों को महंगे दामों पर है स्मैक बेचती है। पुलिस अब उन सभी स्मैक विक्रेताओं की तलाश में जुट गई है जो महिला से स्मैक लेकर दूसरी जगहों पर बेचते थे। महिला की शिनाख्त शबनम पत्नी नवाब निवासी लक्सर के तौर पर हुई है। शबनम पिछले कुछ समय से स्मैक तस्करी का काम कर रही थी यह उस की पहली गिरफ्तारी है।

Girftar Mahila

लक्सर कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सूचना मिली थी कि महिला रेलवे फाटक के पास स्मैक की तस्करी कर रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार किया गया है महिला के साथियों की तलाश की जा रही है। हरिद्वार लक्सर में महिला स्मैक तस्कर की ये दूसरी गिरफ्तारी है इससे पहले भी एक महिला को स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया गया था।

Share News
error: Content is protected !!