फरमान अली।
हरिद्वार पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लक्सर से एक महिला तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से स्मैक और ₹50000 की नकदी भी बरामद की गई है। महिला ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली से स्मैक की तस्करी करती है और यहां छोटे खरीदारों को महंगे दामों पर है स्मैक बेचती है। पुलिस अब उन सभी स्मैक विक्रेताओं की तलाश में जुट गई है जो महिला से स्मैक लेकर दूसरी जगहों पर बेचते थे। महिला की शिनाख्त शबनम पत्नी नवाब निवासी लक्सर के तौर पर हुई है। शबनम पिछले कुछ समय से स्मैक तस्करी का काम कर रही थी यह उस की पहली गिरफ्तारी है।

लक्सर कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सूचना मिली थी कि महिला रेलवे फाटक के पास स्मैक की तस्करी कर रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार किया गया है महिला के साथियों की तलाश की जा रही है। हरिद्वार लक्सर में महिला स्मैक तस्कर की ये दूसरी गिरफ्तारी है इससे पहले भी एक महिला को स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया गया था।