जिले में अवैध खनन का किंग बनकर उभरा चचा विधायकों का भतीजा ही क्रशर लॉबी को भी डील कर रहा है। चर्चा है कि अभी कुछ क्रशरों की एनओसी के नवीनीकरण में भी भतीजे ने मोटी डील की है, बकायदा 25-25 लाख की रकम ‘सरकारी’ फीस के अलावा ली है। यह रकम आखिर कहां गई है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। जी हां, अपने चचा विधायकों के बूते क्रशर स्वामी भतीजा इन दिनों जिले में अवैध खनन के धंधे की कमान संभाल रहा है। उसे चचा विधायकों का आर्शीवाद पूरी तरह से प्राप्त है आखिर माया का सवाल जो है। भतीजे की मार्फत ही
दोनों चचा मलाई चाट रहे है क्योंकि भतीजा इस अवैध धंधे का मास्टर माइंड है।
फिलहाल भतीजे का एक नया कारनामा सामने आया है। भतीजे ने छह से आठ क्रशरों की एनओसी का नवीनीकरण कराया है, जिसकी एवज में हर एक क्रशर से 25 लाख की रकम लेने की चर्चा बाजार में तैर रही है। सूत्र बताते है कि क्रशर लॉबी से डील भतीजे ने ही की है, क्योंकि क्रशर लॉबी को इशारा कर दिया गया था।कि लाडले भतीजे की मर्जी के बिना मंडी में एक पत्ता भी नहीं हिलना है। मौजूदा वक्त में सारे क्रशर स्वामी भतीजे की परिक्रमा कर रहे।है, आखिर चचा विधायक जो है।

चचा विधायक हैं हमारे 25-25 लाख की डील में भतीजे के वारे-न्यारे
Share News