four youths passed ca examination from haridwar

भाजपा नेता की पुत्री सहित चार होनहारों ने किया हरिद्वार का नाम रोशन, सीए की परीक्षा पास की

विकास कुमार।
चार्टेड एकाउंटेंट की परीक्षा पास करने वाले हरिद्वार के चार होनहार भी शामिल रहे। इनमें भाजपा नेता सुभाष चंद की बेटी हिमानी जैसल, पत्रकार कुलभूषण शर्मा के बेटे भूषण शर्मा, ज्वालापुर निवासी आंचल वर्मा जिनके पिता प्रवीण कुमार कारोबारी हैं शामिल हैं। इसके अलावा सीतापुर ज्वालापुर निवासी विशाल धीमान ने भी परीक्षा पास करने में कामयाबी हासिल की है। अब ये बतौर सीए अपना करियर शुरु कर देंगे। सभी ने अपनी इस कामयाबी के लिए माता—पिता और गुरुजनों का आभार जताया है। वहीं समाजसेवी विशाल गर्ग ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हरिद्वार के युवाओं के लिए चारों युवा नजीर बनेंगे और भविष्य में अच्छा काम कर हरिद्वार का नाम रोशन करेंगे। वहीं भाजपा नेता विकास ​तिवारी और व्यापारी नेता सुनील अरोडा ने भी चारों युवाओं को शुभकामनाएं दी।

Share News
error: Content is protected !!