Atik Ahmad Murder his brother ashram claimed two week ago that he will be murdered within two weeks by UP police officer

Atik Ahmad Murder दो हफ्ते में मार दिये जाओगे और मार दिया गया, क्या थे अशरफ के आखिरी शब्द, हरिद्वार में अलर्ट


रतनमणी डोभाल। Atik Ahmad Murder
गैंगस्टर से राजनेता बने पूर्व विधायक और सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लेकिन अशरफ ने 28 मार्च को ही बता दिया था कि दो सप्ताह में तुम्हें जेल से निकालकर मार दिया जाएगा। अशरफ ने ये बात मीडिया से कही थी और कहा था कि यूपी सरकार को बदनाम करने की बडी साजिश हो रही है। हालांकि अतीक अहमद कई बार अपनी हत्या किए जाने की बात कहता रहा लेकिन अशरफ ने जो दावा किया वो सच हो गया। Atik Ahmad Murder

मीडिया को क्या बोला था अशरफ Atik Ahmad Murder
असल में 28 मार्च को जब अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया तब वापस बरेली पहुंचते ही अशरफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दो हफ्तों के अंदर उसे मार दिया जाएगा। यूपी पुलिस के एक सीनियर अफसर ने उसे धमकी दी है।

हालांकि अशरफ ने उसका नाम बताने से इनकार कर दिया था और कहा था कि अगर हत्या होती है तो उस अधिकारी का नाम सीएम योगी, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को बंद लिफाफे में पहुंचा दिया जाएगा। वहीं बरेली जेल में अशरफ से मिलने पहुंची उसकी बहन से भी ये ही बात दोहराई थी। अशरफ का दावा तब सच हो गया जब शनिवार रात को प्रयागराज में पुलिस की मौजूदगी में अशरफ और अतीक अहमद की गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गई। Atik Ahmad Murder

Asad Ahmad Encounter UP police killed mafia atik ahmad son asad ahmad and shooter ghulam mohammad in encounter umesh pal murder case
Asad Ahmad Encounter UP police killed mafia atik ahmad son asad ahmad and shooter ghulam mohammad in encounter umesh pal murder case

यूपी सरकार को बदनाम करने की साजिश
वहीं अशरफ से जब मीडिया ने पूछा कि उमेश पाल हत्याकांड में आपका हाथ हैं तो उसने कहा था कि मुझे नहीं पता है यूपी सरकार को बदनाम करने की ​साजिश की गई है। हालांकि पुलिस का दावा है कि अतीक के कहने पर ही अशरफ ने उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी और अतीक के कहने पर ही अशरफ ने अतीक के बेटे असद को हत्या की प्लानिंग में रखा और उसे हत्या के लिए भेजा। असल और गुलाम मोहम्मद का तीन दिन पहले ही एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था।

हरिद्वार में अलर्ट, सीमाओं पर चेंकिग
वहीं दूसरी और अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यूपी में अलर्ट घोषित किया गया है। प्रयागराज के कुछ इलाकों में धारा 144 लगाई गई है। यूपी से सटे हरिद्वार में भी पुलिस अलर्ट पर हैं और सभी सीमाओं पर चैक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

Atik Ahmad Murder his brother ashram claimed two week ago that he will be murdered within two weeks by UP police officer
Atik Ahmad Murder his brother ashram claimed two week ago that he will be murdered within two weeks by UP police officer
WhatsApp Image 2023 04 16 at 11.59.08
Haridwar Police checking vehicles in Borders
Share News