सेक्स रैकेट में पकड़ी गई और दो महीने बाद बाहर आई ये खूबसूरत एक्ट्रेस

ब्यूरो।
रुपहले परदे पर बेहद ही मासूम सी दिखने वाली और महज 16 साल की उम्र में दो—दो राष्ट्रीय फिल्म् पुरस्कार अपने नाम करने वाली 27 साल की खूबसूरत अदाकारा को पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में पकडा था। पुलिस का दावा था कि हैदराबाद के एक होटल से इस अदाकारा को रंगे हाथों पकडा गया। बाद में उन्हें दो महीने के लिए रिफोर्म होम में भेज दिया गया। इस दौरान उनके दादा जो इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी में काम कर चुके थे उनकी मौत भी हो गई थी।


इस हीरोइन का नाम है श्वेता बासू प्रसाद, अगर आप नहीं पहचाने तो क्या आपको मकडी फिल्म में मुन्नी और चुन्नी का डबल रोल करने वाली वो मासूम सी बच्ची याद नही है।

 

श्वेता बासू को इस फिल्म के लिए ही नेशनल अवार्ड मिला था और बाद में इकबाल फिल्म में भी राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुका था। ये अदाकारा बाल कलाकार के तौर पर कहानी घर—घर जैसे सीरियल में काम कर चुकी है।

 


हालांकि गिरफ्तारी के बाद श्वेता बासू का वो बयान भी अखबारों की सुर्खियां बना था जिसमें ये दावा किया गया था कि श्वेता अपने खर्चों और लाइफ को मेनटेंन करने के लिए इस धंधे में आई थी। लेकिन बाद में बाहर आने के बाद श्वेता ने इस बयान का खंडन किया था और कहा था कि उन्होंंने कभी ऐसा बयान ही नहीं दिया है।

श्वेता पत्रकारिता में डिप्लोमा भी ले चुकी है और वो बेहद ही टेलेंटड हीरोइन हैं। उन्होंने कई डॉक्यूमेंटी भी बनाई और अब बॉलीवुड में काम कर रही है।

उनकी माता बंगाली थी और पिता बिहार से ताल्लुक रखते थे। इनका जन्म 1991 में हुआ था। सेक्स रैकेट में नाम आने और गिरफ्तारी के बाद जिस तरीके से उन्होंने खुद को और अपने करियर को संभाला है वो काबिले तारीफ है। एक बेहतर अदाकारा के तौर पर उन्होंने खुद को हमेशा साबित किया है। फिलहाल वो मुंबई में रहकर अपने करियर को आगे बढा रही है।

Share News
error: Content is protected !!