नशीले इंजेक्शन कहां मिलते हैं Drug Free Haridwar
अतीक साबरी। नशीले इंजेक्शन कहां मिलते हैं
नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए हरिद्वार पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 3600 इंजेक्शन बरामद किए हैं। कलियर पुलिस ने इन तीनों को स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है। नशीले इंजेक्शनों की ये बडी खेप मानी जा रही है। वहीं ड्रग विभाग मेडिकल स्टोरों पर शिंकजा नहीं कस रहा है। बल्कि ड्रग इंस्पेक्टर की कार्रवाई बस नाम की होती है। सील होने के बाद मेडिकल दोबारा खुल जाते हैं।
मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार नशीले इंजेक्शन कहां मिलते हैं
पुलिस ने बताया कि तीनों नशा तस्कर अमीर आलम पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी खुरद जनता रोड थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश फेहरिस अहमद पुत्र नवाब अहमद निवासी सोहलपुर थाना कलियर और नोमान पुत्र रुस्तम निवासी जैनपुर थाना मंगलौर ने ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड के इंजेक्शन कलियर से खरीदे थे। इनमें फेहरिस कलियर की नई बस्ती में मेडिकल स्टोर चलाता है और तीनों आपस में पार्टनर हैं। इन्होंने किसी चौथे व्यक्ति से ये इंजेक्शन खरीदे थे।
यहां होने थे सप्लाई
कलियर पुलिस ने बताया कि आरोपी नशीले इंजेक्शनों को मंगलोर, रुड़की व सहारनपुर आदि क्षेत्र में नशा करने वाले लड़कों को बेचते थे। बरामदगी के आधार पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कलियर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl
