trivendra Singh rawat

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से हाथ पीछे खीचें, अध्यक्ष को लिखा पत्र, पढिए

विकास कुमार।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव लडने से इनकार कर दिया है। इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को हाथ से लिखकर पत्र भेज दिया है। हालांकि उन्होंने चुनाव ना लडने के कारण नहीं बताया लेकिन ये जरुर लिखा कि ”राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है व युवा नेतृत्व पुष्कर सिंह धामी के रूप में मिला है बदली राजनीतिक परिस्थ्ज्ञितियों में मुझे विधानसभा चुनाव 2022 नहीं लडना चाहिए। अपनी भावनाओं से पूर्व में ही अवगत करा चुका हूं।”
प्रत्याशियों की लिस्ट से एन पहले आए इस लैटर के मायने कई निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि उनसे युवा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव नहीं लडना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी लिखा है कि राज्य में फिर से युवा पुष्कर सिंह धामी की सरकार बनें इसके लिए वो काम करना चाहते हैं।

——————————
हरक सिंह चाहते थे चुनाव लडना
वहीं हरक सिंह रावत डोईवाला से चुनाव लडना चाहते थें। इ​सलिए वो त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हमलावर भी रहते थे। फिलहाल, ​हरक सिंह रावत कांग्रेस के दरवाजे में गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

—————————

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!