actress neetu chandra reached rishikesh offered Ganga aarti

उद्योगपति ने दिया 25 लाख में सैलरी वाइफ बनने का आफर, अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने की गंगा आरती



विकास कुमार।
फिल्म गरम मसाला से अ​पने अभिनय की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने ऋषिकेश पहुंचकर गंगा आरती की। नीतू चंद्रा पिछले दिनों अपने एक बयान के कारण सोशल मीडिया पर वायरल ​थी जिसमें उन्होंने कहा था कि बालीवुड में उनका करियर इतना आसान नहीं था और उन्हें एक जाने माने उद्योगपति ने 25 लाख रुपए महीना देकर सैलरी वाइफ बनने का आफर दिया था। ये बात बताते हुए वो भावुक भी हो गई थी।
नीतू चंद्रा मंगलवार को परमार्थ निकेतन पहुंची और उन्होंने यहां गंगा आरती की। उन्होंने सिंगम 3 में डांसर, तमिल स्पेशल अपीयरेंस ‘ओ सोन सोन’, वैगई एक्सप्रेस राधिका और ज्योतिका तमिल फिल्म में दोहरी भूमिका निभायी तथा वर्ष 2021 नेवर बैक डाउन, रिवोल्ट इंग्लिश फिल्म के माध्यम से हॉलीवुड डेब्यू किया।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News