UP repairs Ganga canal

हरिद्वार : गंगा में बहे दो युवक, यहां के रहने वाले है, तलाश जारी

अतीक साबरी।

रुड़की क्षेत्र के करियर में दो युवक गंग नहर में डूब गए। दोनों गंग नहर में हाथ धो रहे थे तभी उनका बैलेंस बिगड़ा और वह नहर में गिर गए। देखते ही देखते दोनों आंखों से ओझल हो गए। वहीं उनका तीसरा साथी जो पास में ही पेशाब कर रहा था। उसने दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। वही पुलिस अपने गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश कर रही है । दोनों की शिनाख्त सलीम पुत्र निसार 20 वर्ष ,आसिफ पुत्र रियाजुल 21 वर्ष निवासी घड़ी सांगीपुर लक्सर हरिद्वार के तौर पर हुई है।
पुलिस के अनुसार कलियर बाजुहेड़ी के पास नहर पटरी में दोनों हाथ पैर धो रहे थे तभी दोनों का संतुलन बिगड़ गया और दोनों नहर के पानी के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गए है। इनके साथी वाजिद जो पास में ही पेशाब कर रहा था उसने दोनो को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन पानी के तेज बहाव में दोनों युवक लापता हो गए है, सूचना पर पहुँची पुलिस भी दोनों को तलाश कर रही है। कलियर थानां प्रभारी धर्मेद्र राठी ने बताया कि डूबे हुए युवको की जल पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *