1620562461593

हरिद्वार से लापता दो भाइयों के शव कार से मिले, अनहोनी की आशंका

विकास कुमार।

थाना रानीपुर हरिद्वार के गांव सलेमपुर से लापता दो भाइयों के शवों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों भाई पिछले 2 दिनों से लापता थे. दोनों के शव घर के पास से ही एक कार से बरामद हुए हैं. यह कार घर में बने गैराज में खड़ी थी। वही आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और शवों को निकालने से पहले विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों को बुलाया गया। हालांकि पुलिस अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं कर पा रही है। लेकिन बच्चों के साथ किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है।

पुलिस ने फिलहाल बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं । पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चों की मौत का कारण क्या है। वही बताया जा रहा है कि कार गांव के ही एक प्रॉपर्टी डीलर की है। सलेमपुर गांव के जिला पंचायत सदस्य राव आफाक अली ने बताया कि बच्चे जो लापता थे उनमें एक का नाम फरान 8 साल और अरहान 7 साल है दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। उन्होंने पुलिस से घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *