IMG 20211102 WA0008

फैमिली को दिवाली गिफ्ट देने के लिए बीकॉम के छात्र ने दोस्त के साथ मिलकर की चैन स्नैचिंग, गिरफ्तार

0 0

विकास कुमार।

दिवाली पर अपने परिवार को गिफ्ट देने की चाहत ने दो युवाओं को चैन स्नैचर बना दिया। दो आरोपियों में एक विशाल बीकॉम का छात्र है जबकि दूसरा नितिन सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल सामने आया है कि यह उनकी पहली घटना है।

एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि एक नवंबर को पंकज बंसल पुत्र राम गोपाल बंसल निवासी पुलिस चौकी खड़खड़ी के सामने कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर में आकर तहरीर दी कि शाम को वह अपनी पत्नी के साथ ज्वालापुर से दीपावली की खरीददारी करके स्कूटर से वापस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह सेक्टर 2 से आगे नेहरू युवा केंद्र के सामने पहुंचे तो पीछे से दो अज्ञात लड़कों ने तेजी से चल रही पल्सर 220 मोटरसाइकिल से आकर वादी पंकज बंसल की धर्मपत्नी के गले से चेन छीन कर भगत सिंह चौक की तरफ भाग गए ।

पुलिस टीमों द्वारा तत्काल सुराग रसी पतारसी करते हुए घटना स्थल के आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए । पुलिस टीम द्वारा रात भर चेकिंग अभियान चलाकर उपरोक्त घटना की गंभीरता और आगामी त्यौहार के सुरक्षात्मक दृष्टिगत पहलुओं को देखते हुए अभियुक्तो की तलाश की गई । इसी क्रम में दिनांक 2 नवंबर 2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा धीरवाली बैरियर के पास चेकिंग के दौरान घटना कारित करने वाले दोनों अभियुक्तों को मय सोने की चैन , और घटना में प्रयुक्त 220 पल्सर के गिरफ्तार किया गया

▪️ नाम पता अभियुक्त
(1) विशाल कुमार सैनी पुत्र नरेश कुमार सैनी निवासी डोसनी कोतवाली लक्षण जिला हरिद्वार हाल निवासी नवोदय नगर थाना सिडकुल हरिद्वार
(2) नितिन पुत्र विक्रम निवासी ग्राम पीपलहेड़ा थाना तितावी मुजफ्फरनगर हाल निवासी नवोदय नगर सिडकुल हरिद्वार

(1) एक सोने की चैन

(2) पटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर 220 (UK08AX1536) *पुलिस टीम*

(1) प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ज्वालापुर
(2)व.उ.नि. नितेश शर्मा
(3) उ.नि. दीपक चौधरी
(4)का. 890 हेमंत
(5)का.129 कृष्णा
(6)का.1014 देवेंद्र
(7)का.125 गंभीर तोमर

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *