सराहनीय: आर्थिक कमजोर लड़की शादी के लिए वैश्य बंधु समाज ने किया सहयोग

Vishaya Bandhu Samaj help in marriage of economic backward girl
शेयर करें !

विकास कुमार।
श्री वैश्य बंधु समाज (रजि.) मध्य क्षेत्र हरिद्वार एवं महिला विंग की ओर से एक और सामाजिक कार्य कर संस्था अपने उद्देश्य में निरंतर सेवाभाव से कार्य कर रही है। इस कड़ी में संस्था द्वारा आज दिनांक २ जुलाई २०२२ को भामाशाहो के आशीर्वाद से आर्थिक रूप से कमजोर लडकी की शादी के लिए कन्या दान का सहयोग किया। दिए गए उपहार में सामान में एक डबल बेड, गद्दा, 11 जोड़े, 10 साड़ी, एक लहंगा, डबल बेड का कंबल, चादर, बर्तन, अटैची, पूजा का सामान, राशन व अन्य सामान कन्यादान स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अशोक अग्रवाल, मार्ग दर्शक संजय गुप्ता (काला पानी), प्रदेश संयोजक पराग गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल ( गोपाल जुट हाउस), अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, महावीर प्रसाद मित्तल, रविंद्र गुप्ता, आशु गुप्ता, डॉ अजय अग्रवाल, मध्विक मित्तल, शशि अग्रवाल, ऋतु तयाल, अर्चना अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल आदि भामाशाहो का तन मन धन से सहयोग रहा।