कुणाल दरगन। क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी में एक घर से कई लाख रुपए के जेवरात एवं नदी चोर ले उड़े । घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है ।चोरी की वारदात से क्षेत्रवासियों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष पनप रहा है । शिवपुरी कॉलोनी की गली नंबर 5 में रहने वाले विकास कश्यप पुत्र हुकुम सिंह कश्यप सह परिवार ऋषिकेश गए हुए थे ।शुक्रवार देर रात जब वह घर वापस लौटे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। मकान मालिक ने घटना की सूचना कनखल पुलिस को दी। जगजीतपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली ।पीड़ित की माने तो घर से सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी गायब है ।प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार के इस इलाके में चोरों का धावा, लाखों के जेवर उड़ाए
Share News