नगर निगम हरिद्वार में बड़ी चोरी, कई अफसरों ले ताले टूटे, तलाश शुरु

विकास कुमार।

हरिद्वार शनिवार देर रात हरिद्वार नगर निगम कार्यालय में चोरों ने हमला बोल दिया। चोरों ने नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त समेत पांच भवनों के ताले तोड़कर वाह रखी फाइलों को खंगाला। इतना ही नहीं नगर आए थे कमरे से कैमरे की डीपीआर भी वह अपने साथ ले। सूचना के बाद सहायक नगर आयुक्त एक्स अधीक्षक एवं पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

हालांकि अभी क्या क्या चोरी हुआ है इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि कई मुख्य फाइल नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त के कमरों से गायब है फिलहाल उन सब दावों की तस्वीर पुलिस कर रही है।

Share News
error: Content is protected !!