विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कोविड के चलते व्यापार मंदी की मार झेल रहा है। खासो-आम प्रभावित हुये हैं। कईयों का रोजगार ही छिन गया तो भला खरीदारी कैसे करेें। लेकिन अब कोविड की दूसरी लहर कमजोर पड़ गयी है तो बाजार भी रंगत में लाने लगे हैं। त्योहारी सीजन है तो खरीदारी का मन तो करेगा ही ना। लेकिन जेब भी देखनी पड़ती है साहब। इसी पीड़ा को महसूस करते हुये तनेजा इलेक्ट्रॉनिक्स ने इस बार खरीदारी पर ईनामों की बौछार की है। इतना ही नहीं, इस बार सामान भी सस्ता किया है। इस संबध में सिटी लाइव टुडे ने तनेजा इलेक्ट्रॉनिक्स के एमडी कौशल तनेजा ने बातचीत की। आईये जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा बातचीत में।
तनेजा इलेक्ट्रॉनिक्स के एमडी कौशल तनेजा ने बताया कि हमने अपने मार्जिन को कम करते हुए रेट सस्ते इसलिए रखे हैं ताकि सभी आय वर्ग के लोग दीपावली के त्योहार पर अपने घर कम बजट में भी अच्छा सामान ले सकें। हमारी कोशिश है कि क्वालिटी प्रोडक्ट ग्राहकों को ऑनलाइन से भी सस्ते उपलब्ध करा सके। उपलब्ध स्कीमें दोनों शोरूम पर उपलब्ध है कटहरा बाजार भी और सेंट मैरी के निकट शोरूम पर भी। कौशल तनेजा ने बताया कि उनके शोरूम पर सभी नामी ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक होम प्रोडक्ट्स की नई रेंज उपलब्ध है

त्योहारी सीजन मेें तनेजा इलेक्ट्रॉनिक्स ने की उपहारों की बौछार
Share News