Smack in haridwar Woman drug dealer arrested in Haridwar with smack drug addict in Haridwar police take action woman drug smuggler in Haridwar

Smack in Haridwar पैसे के लालच में स्मैक बेचने लगी मोहसीना, नशा तस्कर के चंगुल में कैसे आई मोहसीना

अतीक साबरी। Smack in Haridwar
हरिद्वार में स्मैक और नशीली दवाईयां व इंजेक्शन बेचने वाले तस्कर अब महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। महिलाओं के जरिए युवाओं को नशा बेचा जा रहा है। भगवानपुर पुलिस ने मोहसीना नाम की महिला को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मोहसीना कैसे इस धंधे में आ गई और गांव का ही वो कौन व्यक्ति था जिसने मोहसीना का प्रयोग किया। Smack in Haridwar

पति करता है मजदूरी, पैसों की जरुरत थी और बेचने लगी नशा
भगवानपुर पुलिस के मुताबिक मोहसीना का पति फुरकान निवासी गांव सिकरोडा, भगवानपुर पेशे से मजदूर है। घर के खर्चों के लिए मोहसीना को पैसों की जरुरत थी। हालांकि मोहसीना ने काम तलाशने का प्रयास भी किया। लेकिन इस बीच गांव के ही नशा तस्कर की नजर मोहसीना पर गई और मोहसीना की मजबूरी का फायदा उठाकर उसने मोहसीना को स्मैक बेचने के काम में लगा लिया। Smack in Haridwar


पुलिस के मुताबिक मोहसीना को चार ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। हालांकि ये मात्रा कम है लेकिन मोहसीना पिछले काफी समय से स्मैक बेच रही थी। मोहसीना ने गांव के ही रहने वाले नशा तस्कर का पता पुलिस को बताया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

IMG 20230427 WA00351
Mohsina W/O furkan arrested

मुस्लिम इलाकों में कैसे फैल रहा जाल
स्मैक और नशीली दवाईयां व इंजेक्शनों का जाल सबसे ज्यादा मुस्लिम इलाकों में फैल रहा है। एक पूरी पीढी नशे से बरबादी के कगार पर पहुंच गई है। युवाओं को नशा पिलाया जा रहा है और नशा मोहल्लों में ही सरेआम बिक रहा है। पुलिस कार्रवाई करने का दावा करती है लेकिन बावजूद इसके नशा तस्कर आसानी से अपना काम अंजाम दे रहे हैं। अब तक नशा तस्करों ने महिलाओं को निशाना बनाना शुरु कर दिया है।

Smack in haridwar Woman drug dealer arrested in Haridwar with smack drug addict in Haridwar police take action woman drug smuggler in Haridwar
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *