विकास कुमार।
नशे के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए उधम सिंह नगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की बहन को स्मैक व नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर छह माह पहले ही गिरफ्तार हो चुका था। जिसके बाद उसकी बहन ही सारा धंधा संभाल रही थी। पुलिस को इस रैकेट के कई अन्य लोगों के बारे में भी पता लगा है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए गए हैं। sister of notorious criminal arrested with smack in uttarakhand
रुद्रपुर पुलिस ने चैकिंक के दौरान गुरुनानक डिग्री कॉलोज प्रीत बिहार रुद्रपुर के पास से तोष कौर पत्नी गुरनाम सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गिधौर नानकमत्ता हाल निवासी प्रीत बिहार कालोनी रम्पुरा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता के कब्जे से कुल 51.10 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक से कमाएं 40320/- रु0 नगद बरामद किये।

——————————————
भाई की गिरफ्तारी के बाद संभाला धंधा
पूछताछ में महिला तस्कर ने बताया कि बताया गया कि वह नानकमत्ता थाने के हिस्ट्री सीटर तारा सिंह की बहन है तथा नानकमत्ता के ही ग्राम गिधौर निवासी लाली, कंक्की व उनके नौकर कुल्वन्त उर्फ कन्तू से 2000/- रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक व काला बूटा गिधौर निवासी बिट्टू से नशे के इंजैक्शन लाकर जीरो बन्दा नानकमत्ता व रुद्रपुर के प्रीत बिहार क्षेत्र में बेचती है। नानकमत्ता पुलिस द्वारा लगभग 06 माह पूर्व तारा सिंह को अवैध स्मैक व नशे के इंजैक्शनों के साथ गिरफ्तार किया था वह तब से जेल में है और तारा सिंह का कारोबार उसकी बहन तोष कौर द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्ता तोष कौर उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर 290/2022 धारा 08/21/29 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- SSP Haridwar Pramendra Dobal की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को सीधे ललकारा, हुए सबसे ज्यादा एनकांउटर, दो नामी बदमाश भी मारे गए
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो