SSP Haridwar हरिद्वार पुलिस ने रखा हत्याकांड का खुलासा करते हुए रुबीना नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि रुबीना कर्ज से परेशान थी और रेखा ब्याज पर पैसे देती थी, जिसके चलते रुबीना ने रेखा की हत्या कर सामान लूट लिया।
रेखा चलाती थी ब्याज पर पैसा
पुलिस ने बताया कि रुड़की के सती बस्ती में रहने वाली 55 साल की अधेड़ महिला का शव 25 नवंबर को घर में मिला था। महिला के सर पर वार किया गया था। रेखा ब्याज पर पैसे देती थी और रुबीना निवासी सोत रेखा की लाइजनर के तौर पर काम करती थी और कई लोगों को ब्याज पर पैसे दिलवाती थी। अपने परिचितों को भी लोन दिलाया था। SSP Haridwar
रुबीना लगातार कर्ज में दबती चली गई
पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी महिला रुबीना मच्छी मोहल्ला रुड़की में अपने परिवार के साथ रहती थी जिसका पति पत्थर टाइल्स का काम करता है। महिला रुबीना 06 साल से लोन लेने एवं अन्य लोगों को लोन दिलवाने में बिचौलिये का काम करती थी। रुबीना द्वारा 02 साल से महिलाओं का एक समूह बना रखा था जिनको आवश्यकतानुसार अपनी जिम्मेदारी पर लोन दिलवाती थी जिसके एवज में प्रत्येक मदद वाली महिला से 500 – 500 ₹ कमीशन लेती थी। SSP Haridwar
आरोपी महिला रुबीना द्वारा खुद के लिए 04 बैंकों से लोन भी ले रखा था। आरोपी रुबीना ने इकरा नाम की औरत की आईडी से भी 01 लाख का लोन लेकर अपने परिचित सगीरन को दिया था परन्तु कुछ समय बाद सगीरन की मृत्यु होने के कारण उसकी किस्त भी आरोपी महिला को देनी पड़ रही थी।
उक्त किस्त व खुद के द्वारा लिए गए अन्य लोन की किस्तों के बोझ तले दबी महिला रुबीना पैसा वापस न कर पाने के कारण व तकादा करने वालों के बार बार घर में आने से परेशान थी।
SSP Haridwar
कर्ज के तले दबे महिला ने रची साजिश
मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे लेने के दौरान आरोपी महिला रुबीना ने कई दिनों की आपसी बातचीत एवं घर के हालात देखकर भली भांति पता कर लिया था कि मृतका रेखा दिन में अकेले रहती है, बीमार है चलने में दिक्कत है, जिसके पास मोटा पैसा है। घटना वाले दिन भी रुबीना, मृतका से ब्याज पर पैसे लेने का बहाना करते हुए गलत नीयत से घर में आई थी। घटना वाले दिन मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे लेने व उसको बातों में उलझा कर मौका देखकर रुबीना द्वारा मृतका रेखा के सर पर पाइप रिंच से लगातार 3 – 4 तगड़े वार कर महिला रेखा को मौत के घाट उतार दिया उसके बाद मृतका के गले में टाइट चुन्नी बांधकर घटना को भ्रमित करने का भी प्रयास किया और घर से ज्वैलरी व नगदी लेकर चुपचाप फरार हो गई।