Sex Racket in Haridwar police arrested hotel managers for running sex racket in hotel two girls from Delhi and punjab rescued

सेक्स रैकेट: यूपी—हरियाणा की लड़कियों सहित पांच गिरफ्तार, स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट

चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
पुलिस ने गोल्डन स्पा सेंटर पंतनगर में सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए दो लडकियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों लडकियां यूपी और हरियाणा की रहने वाली है और जिस्मफरोशी के जरिए पैसा कमाने के लिए धंधा कर रही थी। वहीं दोनों ग्राहक कर्नाटक व संचालक किच्छा उधम सिंह नगर का बताया जा रहा है। वहीं बाद में पुलिस ने संचालक ओमप्रकाश को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है। Metropolis Mall Pantnagar sex racket

—————————
यूपी—गाजियाबाद की है लडकियां
पुलिस ने बताया कि मेट्रोपोलिस मॉल पंतनगर में गोल्डन स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा था। इसमें एक लडकी पूजा बदला हुआ नाम यूपी के मुरादनगर गाजियाबाद की रहने वाली है जबकि दूसरी लडकी रीना बदला हुआ नाम वल्लभगढ नहार, हरियाणा की रहने वाली है।

दोनों अपनी मर्जी से इस धंधे में आई थी। वहीं स्पा सेंटर पर काम करने वाले युवक संजू पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम रामेश्वरपुर लालपुर थाना किच्छा उधम सिंह नगर व ग्राहक विजय बी पुत्र बाबूराव एन निवासी सम्वृद्धि 176 फर्स्ट ब्लक 8 फेस जे0पी0 नगर साउथ बैंगलोर कोनांनकुन्टे कर्नाटक उम्र 37 वर्ष और श्रीनिवासन पुत्र सुब्रमण्यम निवासी 270 होरा माउ अगरा नार्थ बैंगलौर कर्नाटक उम्र 31 वर्ष को भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मौके से पुलिस को कंडोम व आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। वहीं बाद में पुलिस ने संचालक ओमप्रकाश को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Read This also : हरिद्वार के नामी प्रोपर्टी डीलर पर मुकदमा, कॉलोनी भी हुई सीज, इन कॉलोनियों पर भी गिरी गाज

sex racket in uttarakhand spa center five including two girl arrested
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *