विकास कुमार।
उत्तर प्रदेश पुलिस की हनक के साथ कभी थाने में धमक दिखाने वाले दारोगा को रिटायरमेंट के बाद हरिद्वार में मंदिर के बाहर खुले आसमान के नीचे राज गुजारनी पडी। असल में यूपी के संभल के रहने वाले दारोगा परिजनों से नाराज होकर हरिद्वार चले आए थे। मंदिर के बाहर रात में सो रहे दारोगा पर कनखल पुलिस की नजर पडी तो वो उन्हें थाने ले आई, जिस पर दारोगा फफक पडे और पूरी आपबीती सुनाई। retired police officer of uttar pradesh spend night outside temple in haridwar
कनखल थानेदार मुकेश चौहान ने बताया कि रविवार की देर रात चेतक पुलिसकर्मियों ने गश्त के दौरान दक्ष मंदिर के पास बेंच पर सो रहे एक व्यक्ति से बातचीत की तब पता चला कि वह यूपी पुलिस से रिटायर दारोगा है।
बताया कि परिजन से नाराज होने पर यहां चले आए थे। दारोगा अजयवीर सिंह निवासी आवास विकास कालोनी चंदौसी संभला यूपी के रहने वाले हैं। परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और नाराज होकर वो हरिद्वार चले आए। 21 मई के बाद से वो हरिद्वार में आए गए। बाद में पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर दारोगा को उनके परिजनों के साथ भेज दिया।
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
- test
- Nagar Nigam Haridwar किसने तोड़ा हरिद्वार मेयर का सपना, किस नेता पर उठ रहे सवाल, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार
- कलियर:-मूलभूत सुविधाएं भी नहीं:नगर पंचायत बनने के बाद भी कस्बावासियो को नहीं मिलीं सुविधाएं
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
Average Rating