सीएम ने बांटे मंत्रालय, जानिए किसे मिला स्वास्थ्य और अन्य अहम विभाग

विकास कुमार।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। वही उन्होंने एक कदम और आगे जाकर स्वास्थ्य ऊर्जा और लोक निर्माण विभाग अपने कोटे से हटाकर कैबिनेट के सीनियर मंत्रियों को दिए हैं। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय हरिद्वार जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत के हिस्से आया है। वही ऊर्जा हरक सिंह रावत के पास जबकि लोक निर्माण विभाग सतपाल महाराज को देखने के लिए कहा गया है । 

स्वास्थ्य मंत्रालय खास तौर पर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हरिद्वार में कुंभ मेला में टेस्टिंग घोटाला बड़ा मुद्दा बना हुआ है और अब धन सिंह रावत जो चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा देखेंगे उनके पास हरिद्वार  जनपद प्रभारी की जिम्मेदारी भी है। देखना होगा कि स्वास्थ्य मंत्रालय को धन सिंह रावत अगले छः महीने किस प्रकार चलाते हैं। 

Share News
error: Content is protected !!