Rape in Haridwar UP girl rape in Haridwar
अतीक साबरी। Rape in Haridwar
काम के सिलसिले में हरिद्वार आई यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली 30 साल की युवती के साथ हरिद्वार में रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती को हरिद्वार लाने और उसके एक साथी को युवती का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उधर, युवती ने रेप करने वाले एक आरोपी युवक की पत्नी पर भी साथ देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की पत्नी की भूमिका की जांच की जा रही है। Rape in Haridwar
क्या है पूरा मामला
गंगनहर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक युवती अचेतन अवस्था में मिली। जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला के पति से संपर्क किया। पहले ये बात सामने आ रही थी कि महिला कांवड के दौरान हरिद्वार आई थी। लेकिन महिला के पति से पूछताछ करने पर पता चला कि महिला काम की बात कहकर हरिद्वार आई थी। यहां वो नदीम नाम के युवक के साथ आई।
नदीम ने आगे अपने मित्र शाकिब के पास महिला को भेजा। पीडित महिला ने नदीम और शाकिब पर रेप के आरोप लगाए हैं। यही नहीं शाकिब की पत्नी पर भी साथ देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी मकान नंबर 387 प्रधान पट्टी बरला थाना छपार मुजफ्फरनगर, और नदीम पुत्र यासीन निवासी गोविंदपुरी सहारा रोड थाना मोदीनगर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शाबिम की पत्नी की तलाश की जा रही है। Rape in Haridwar
कांवड की अफवाह पर बिठाई जांच
वहीं मामले में कांवड मेला की बात कहां से आई और मीडिया तक ये बात कैसे पहुंची। इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने जांच बिठा दी है। इसकी जांच एसपी देहात स्वतंत्र कुमार को सौंपी गई है। वहीं दूसरी ओर एसएसपी अजय सिंह ने कांवड मेला से संबंधित किसी भी तरह की बात से इनकार किया है। मामले की जांच की जा रही है।

- Viral News होमगार्ड ने यौन शोषण कर देह व्यापार में धकेला, पति से विवाद के चलते हुई थी जान पहचान, गिरफ्तार
- Haridwar Viral News हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राहकों को अश्लील इशारे कर रिझा रही थी ये महिलाएं, तीन गिरफ्तार
- नोएडा में पोर्न वीडियो की शूटिंग, विदेशों में सप्लाई, मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाते थे, पति—पत्नी ने बनाए 25 करोड़
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह युवतियां गिरफ्तार
- कलियर में सेक्स रैकेट: आपत्तिजनक अवस्था मे मिले नेता जी, होटल मैनेजर सहित 5 महिलायें गिरफ्तार, सगी बहनों सहित तीन नाबिलग आज़ाद कराई,