Rape in Haridwar UP girl rape in Haridwar
अतीक साबरी। Rape in Haridwar
काम के सिलसिले में हरिद्वार आई यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली 30 साल की युवती के साथ हरिद्वार में रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती को हरिद्वार लाने और उसके एक साथी को युवती का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उधर, युवती ने रेप करने वाले एक आरोपी युवक की पत्नी पर भी साथ देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की पत्नी की भूमिका की जांच की जा रही है। Rape in Haridwar
क्या है पूरा मामला
गंगनहर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक युवती अचेतन अवस्था में मिली। जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला के पति से संपर्क किया। पहले ये बात सामने आ रही थी कि महिला कांवड के दौरान हरिद्वार आई थी। लेकिन महिला के पति से पूछताछ करने पर पता चला कि महिला काम की बात कहकर हरिद्वार आई थी। यहां वो नदीम नाम के युवक के साथ आई।
नदीम ने आगे अपने मित्र शाकिब के पास महिला को भेजा। पीडित महिला ने नदीम और शाकिब पर रेप के आरोप लगाए हैं। यही नहीं शाकिब की पत्नी पर भी साथ देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी मकान नंबर 387 प्रधान पट्टी बरला थाना छपार मुजफ्फरनगर, और नदीम पुत्र यासीन निवासी गोविंदपुरी सहारा रोड थाना मोदीनगर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शाबिम की पत्नी की तलाश की जा रही है। Rape in Haridwar
कांवड की अफवाह पर बिठाई जांच
वहीं मामले में कांवड मेला की बात कहां से आई और मीडिया तक ये बात कैसे पहुंची। इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने जांच बिठा दी है। इसकी जांच एसपी देहात स्वतंत्र कुमार को सौंपी गई है। वहीं दूसरी ओर एसएसपी अजय सिंह ने कांवड मेला से संबंधित किसी भी तरह की बात से इनकार किया है। मामले की जांच की जा रही है।
- Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप
- Riya Barde Porn Video Name बांग्लादेशी पोर्न स्टार गिरफ्तार, इस नाम से करती थी काम, बड़ी एक्ट्रेस के पति के साथ जुड़ी थी
- Call Girls in Hotel महिलाएं चला रही थी सेक्स रैकेट, आठ विदेशी युवतियों को आजाद कराया
- Spa Center in Nainital पति थे बेरोजगार, पत्नियां करने लगी जिस्म का व्यापार, तीन विदेशी युवतियां गिरफ्तार