रतनमणी डोभाल/विकास कुमार।
हरिद्वार महानगर की सफाई व्यवस्था में हुए कचरे घोटाले की पोल मंगलवार शाम हुई बीस मिनट की बारिश ने खोलकर रख दी। मामूली सी बारिश में ही शहर भर की सड़के लबालब हो गई और कचरा नालियों से निकलकर सडकों पर बहने लगा। वहीं निगम हर महीनें लाखों रुपए शहर की सफाई व्यवस्था पर खर्च करने का दावा करता है जिसके एवज में पूरे शहर से यूजर चार्ज के तौर पर पैसे भी लिए जाते हैं लेकिन शहर के हालात क्या है ये किसी से छिपे नहीं है। यही नहीं शहर के जिम्मेदार लोगों ने भी मेयर अनीता शर्मा और एमएनए दयानंद सरस्वती के दावों और कार्यशैली पर सवाल खडे करने शुरु कर दिए हैं। वहीं निगम के पार्षदों पर भी सवाल उठ रहे हैं आखिर वो शहर की बदहाली पर कब तक चुप रहेंगे। poor sanitation condition in haridwar municipal corporation
————————————————
करोड़ों रुपए खर्च फिर भी हालात जस के तस
शहर की सफाई व्यवस्था को नंबर वन बनाने के लिए मेयर और एमएनए कई दावे कर चुके हैं। लेकिन अभी तक हालात जस के तस हैं। यहां तक की कचरा उठाने के लिए उंचे दामों पर दो कपंनियां भी हायर की लेकिन, सुपरविजन के अभाव में कोई काम नहीं हो रहा है। सवाल ये है कि जब डोर टू डोर कचरा उठ रहा है तो शहर में गंदगी क्यों है। आलम ये है कि अफसर एसी कमरों में बैठकर जबानी जमाखर्च कर रहे हैं और मेयर अनीता शर्मा को समझ ही नहीं आ रहा है कि अफसरशाही के बीच वो काम कैसे करें। वहीं लोग अब मेयर पति अशोक शर्मा को भी पूछ रहे हैं जो बात—बात में नाले में उतर जाया करते थे।
———————————
निगम के पास संसाधन लेकिन नहीं हो रहा काम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि निगम के पास तमाम संसाधन है लेकिन उनका प्रयोग नहीं हो रहा है। अफसर मनमानी कर रहे हैं और शहर की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। ना तो सफाई हो रही है और ना ही कर्मचारियों के हित ही देखे जा रहे हैं। इसको लेकर जल्द ही बडा आंदोलन खडा किया जाएगा।
———————————
भाजपा ने उठाए सवाल
भाजपा नेता विशाल गर्ग ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है। निगम का निकम्मापन बीस मिनट की बरसात में बाहर आ गया है। ना तो मेयर संजीदा है और ना ही अफसर बाहर निकलकर ईमानदारी से काम कर पा रहे हैं। सब एक दूसरे पर आरोप—प्रत्यारोप लगा रहे हैं। जबकि चार धाम यात्रा शुरु होने के बाद भी हरिद्वार की सफाई व्यवस्था का हाल बुरा है। निगम में जो कचरा घोटाला चल रहा है उसकी जांच के लिए जल्द ही शहरी विकास मंत्री से मुलाकात की जाएगी।
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- SSP Haridwar Pramendra Dobal की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को सीधे ललकारा, हुए सबसे ज्यादा एनकांउटर, दो नामी बदमाश भी मारे गए
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो