IMG 20201217 WA0011

हरिद्वार: फिल्म बनाने का झांसा देकर 90 लाख की ठगी, मुंबई के फिल्म मेकर पर मुकदमा

चंद्रशेखर जोशी।
फिल्म बनाकर तीन गुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर 90 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने हरियाणा निवासी पीडित की शिकायत पर मुंबई में कथित तौर पर फिल्में बनाने वाले फिल्म मेकर और उसके परिवार के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं लेकिन लेन देन ज्वालापुर में हुआ है इसलिए मुकदमा यहां दर्ज किया गया है। पुलिस की एक टीम जल्द ही मुंबई रवाना हो सकती है।
ज्वालापुर थानेदार प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि करनाल हरियाणा निवासी संजीव जैन दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी ऋषि बत्रा से परिचित थे और ऋषि बत्रा ने बताया था कि उनका बेटा शकुन बत्रा मुंबई फिल्म सिटी में फिल्में बनाता है और जोसुका फिल्म प्राइवेट लिमिटेड नाम से उसकी एक कंपनी भी है। आरोप है कि संजीव जैन को फिल्म में पैसा लगाने का झांसा दिया और तय किया कि तीन गुना मुनाफा कमाकर दिया जाएगा। 2014 उन्होंने 90 लाख रुपए मांगे थे और 22 लाख रुपए नगद व 68 लाख रुपए चेक के जरिए शकुन बत्रा की फर्म को दिए गए थे। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर धमकी दी गई। यही नहीं 2019 में उनके बेटे पर जानलेवा हमला भी कराया गया। पुलिस ने शिकायत के बाद अब शकुन बत्रा, ऋषि बत्रा और दर्शना बत्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

WhatsApp Image 2021 01 21 at 20.44.06

Share News

2 thoughts on “हरिद्वार: फिल्म बनाने का झांसा देकर 90 लाख की ठगी, मुंबई के फिल्म मेकर पर मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *