Ateeq sabri- एस अली
पिरान कलियर।कलियर में कांग्रेस के बागियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।जावेद साबरी ने अपनी माता महरुबा का पिरान कलियर बेडपुर वार्ड 9 से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।नामांकन दाखिल करने के लिए अपने समर्थकों के साथ रुड़की पहुंचे।
जावेद साबरी ने अपनी माता महरुबा को वार्ड 9 कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए आवेदन किया था। लेकिन कांग्रेस से यहा किसी को प्रत्याशी घोषित ही किया। कांग्रेस से टिकट नही होने के बाद जावेद साबरी ने अपनी माता महरुबा को निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया और आज उन्होंने नामांकन के अंतिम दिन अपनी माता महरुबा का नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वह अपने समर्थको के साथ रुड़की पहुंचे।इस दौरान उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता उनके साथ है उन्होंने जनता के अनुरोध पर अपनी माता का नामांकन दाखिल किया है।और वह अपने क्षेत्र की जनता के सहयोग से विजय होकर वार्ड में रुके विकास कार्यो को पूरा करे