panchayat elections soon in haridwar two tenders issued

Haridwar पंचायत चुनाव: जिला प्रशासन ने तैयारियों के लिए दो टेंडर निकाले, जल्द चुनाव की तैयारी


विकास कुमार/ अतीक साबरी।
हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव बहुत जल्द हो सकते हैं, इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है। सभी छह ब्लॉक में चुनाव प्रक्रिया की संपूर्ण वीडियोग्राफी और मतदान से लेकर मतगणना स्थलों व कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आवेदन मांगे हैं। टेंडर की धरोहर राशि पंद्रह हजार रुपए हैं और टेंडर फार्म जिला उद्योग केंद्र पेंटागन मॉल से 17 अगस्त दोपहर एक बजे खरीदे जा सकते हैं। जबकि उसी दिन दो बजे तक जमा होंगे और उसी दिन टेंडर तीन बजे समिति के सामने खोले जाएंगे।

video graphy

बैरीकेटिंग और अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी निकला टेंडर
वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग हरिद्वार ने सभी छह ब्लॉक में आवश्यक स्थानों में बैरीकेडिंग और टैंट आदि की व्यवस्था के लिए ठेकेदारों से आवेदन मांगे हैं। 16 अगस्त तक फार्म मिलेंगे और 17 अगस्त को टेंडर खोले जाएंगे।

pwd

खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें

Share News