नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट
रतनमणी डोभाल। नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट
नैनीताल के हसीन मौसम और झीलों का आनंद लेने के लिए अब आपको जाम से नहीं जूझना पडेगा। नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट पर काम तेजी से अमल में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वही डीपीआर के लिए विभागों की ओर से टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद महज 45 मिनट में नैनीताल पहुंच जाएंगे।
क्या है नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट
नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट के अनुसार नैनीताल के रानीबाग से नैनीताल तक 11.45 किमी लंबा रोपवे बनाया जाएगा। इसमें रानीबाग, ज्योलीकोट और हनुमानगढी में आवाजाही के लिए तीन स्टेशन भी बनाए जाने हैं। हालांकि ये प्रोजेक्ट अब तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता ने हाईकोर्ट में पीआईएल डाली थी, जिसके बाद मामला अटक गया था। लेकिन अब रास्ता साफ होने के बाद जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढेगी और पर्यटकों को भी जाम से मुक्ति मिल जाएगी। इस प्रोजेक्ट को कार्यदायी संस्था एनएचआई कर रही है।
क्या बोली डीएम नैनीताल वंदना सिंह
डीएम वंदना सिंह ने सोमवार को अधिकारियों को रोप-वे निर्माण के दौरान आवा-जाही हेतु स्टेशन स्थापित भूमि हस्तान्तरण, टॉवर, विद्युत पोल हटाने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए समयबद्व कार्य करना सुनिश्चित करें इसके अलावा स्टेशन में यातायात व्यवस्था हेतु पार्किंग की व्यवस्था का भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि प्रस्तावित रोप-वे में आने वाली भूमि का भंति-भांति निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। बैठक में अध्यक्ष व्यापार मण्डल, होटल एसोशिएशन के पदाधिकारियों के साथ रोप-वे के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा परिचर्चा की गई।
- Rishikul Ayurvedic College सौ वर्ष पुराने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में बनेगा 500 बैड का असपताल, प्रोपर्टी बाजार में जबरदस्त उछाल
- Property in Haridwar हरिद्वार में होटल सील, अवैध तरीके से किया जा रहा था निर्माण, हड़कंप
- Property in Haridwar भारत की सबसे अमीर म्यूजिक कंपनी के ट्रस्ट से हरिद्वार में धोखाधड़ी, 85 लाख रुपए ठगे
- Pod Taxi Car Project in Haridwar व्यापारी व अन्यों से आम सहमति बनाने का फरमान, चुनावी आहट में कांग्रेस ने आस्तीनें चढ़ाई
- Property in Haridwar हरिद्वार में जमीन घोटाला: उद्योग लगाने के लिए मिली जमीन कर दी प्लॉटिंग, किसी ने बना दिया आश्रम
Average Rating