नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट
रतनमणी डोभाल। नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट
नैनीताल के हसीन मौसम और झीलों का आनंद लेने के लिए अब आपको जाम से नहीं जूझना पडेगा। नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट पर काम तेजी से अमल में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वही डीपीआर के लिए विभागों की ओर से टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद महज 45 मिनट में नैनीताल पहुंच जाएंगे।
क्या है नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट
नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट के अनुसार नैनीताल के रानीबाग से नैनीताल तक 11.45 किमी लंबा रोपवे बनाया जाएगा। इसमें रानीबाग, ज्योलीकोट और हनुमानगढी में आवाजाही के लिए तीन स्टेशन भी बनाए जाने हैं। हालांकि ये प्रोजेक्ट अब तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता ने हाईकोर्ट में पीआईएल डाली थी, जिसके बाद मामला अटक गया था। लेकिन अब रास्ता साफ होने के बाद जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढेगी और पर्यटकों को भी जाम से मुक्ति मिल जाएगी। इस प्रोजेक्ट को कार्यदायी संस्था एनएचआई कर रही है।

क्या बोली डीएम नैनीताल वंदना सिंह
डीएम वंदना सिंह ने सोमवार को अधिकारियों को रोप-वे निर्माण के दौरान आवा-जाही हेतु स्टेशन स्थापित भूमि हस्तान्तरण, टॉवर, विद्युत पोल हटाने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए समयबद्व कार्य करना सुनिश्चित करें इसके अलावा स्टेशन में यातायात व्यवस्था हेतु पार्किंग की व्यवस्था का भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि प्रस्तावित रोप-वे में आने वाली भूमि का भंति-भांति निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। बैठक में अध्यक्ष व्यापार मण्डल, होटल एसोशिएशन के पदाधिकारियों के साथ रोप-वे के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा परिचर्चा की गई।

- Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर