रत्नमणी डोभाल। muslim rajput
रमजान माह का मुस्लिम समुदाय में बहुत बड़ा और ख़ास महत्त्व होता है। इस पूरे महीने में रोज़े रखे जाते हैं। खुदा की इबादत की जाती है। माहे रमज़ान का आज आख़िरी रोज़ा था और साथ ही आज अलविदा जुमा याने शुक्रवार भी था।
रमजान के इस अलविदा शुक्रवार में में पड़ने वाले आखिरी रोजे को हिंदू मुस्लिम भाइयों ने मिल जुल कर मनाया। हरिद्वार ज्वालापुर के कोट रावान में हिंदू परिवारों ने मुस्लिम परिवारों की रोज़ा इफ़्तारी कराई। एक दूसरे को खजूर फ्रुट खिलाकर प्यार मोहब्बत का पैग़ाम भी दिया। हिन्दू बहनों ने अपने मुस्लिम भाइयों के लिए लज़ीज़ व्यंजन तैयार किए। आख़िरी रोज़े में सबने मिल जुलकर रोज़ा इफ़्तारी भी कराई।
इस मौके पर पुनीत शर्मा , लक्की पहवा , पंकज शर्मा, भोला जी , संजय शर्मा, सहित सभी कालोनी वासियों का मानना है एक दूसरे से मिलकर ही मन प्रसन्न रहता है और एक दूसरे की सेवा करना ही इंसानियत कहलाती हैरोजा इफ्तार में मौजूद वरिष्ठ टीवी पत्रकार राव शफात अली के साथ समाजसेवी राव नजमुल ,राव नसीम राव मुजकिर , राव सोनू,राव सुहेल. राव रोहिल,राव सलमान , राव आरिज़ जमींदार ने शिरकत की इस मौक़े पर रोज़ादारो ने कहा कि कोटरावान कॉलोनी में सभी हिंदू ,मुस्लिम परिवार जुलकर मोहब्बत से रहते हैं और एक दूसरे के सुख दुख में हमेशा दिन रात खड़े रहते हैं ।रोज़ा इफ्तार के लिए सभी रोजदारों ने हिन्दू भाइयों को बहुत धन्यवाद दिया।

- रंगों और इबादत का संगम: पिरान कलियर में होली और रमजान के दूसरे जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न
- देहरादून राजपुर रोड कार एक्सीडेंट: नामी कारोबारी का साला गिरफ्तार, चार मजदूरों की मौत, कैसे हुआ था फरार
- देहरादून राजपुर रोड हादसा: मर्सिडीज कार ने मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, दो गंभीर घायल
- Property in Haridwar हरिद्वार की दो अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, लोगों के करोड़ों फंसे, हड़कंप
- Rafting In Rishikesh ऋषिकेश में होली पर राफ्टिंग को लेकर बड़ा फैसला, क्या लिया गया निर्णय