Kedarnath Helicopter Accident Uttarakhand Civil Aviation Development Authority officer killed in accident Kedarnath helicopter services in UK

Kedarnath Helicopter Accident: हेलीकाप्टर के ब्लेड की चपेट में आये अफसर, मौत, देखें वीडियो


रतनमणी डोभाल। Kedarnath Helicopter Accident
केदारनाथ में हेली सेवाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे Uttarakhand Civil Aviation Development Authority (UCADA) के वि​त्त नियंत्रक की हादसे में मौत हो गई। वो हेलीकॉप्टर से नीचे उतर रहे थे और तभी ब्लेड की चपेट में उनका सर आ गया, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस और जिला प्रशासन मामले की जांच कराने की बात कह रहा है। हालांकि अभी ये नहीं बताया जा रहा है कि हादसा आखिर क्यों हुआ है। वहीं हादसा व्यवस्थाओं पर सवाल जरुर खडे कर रहा है। Kedarnath Helicopter Accident

हेलीपैड के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे Kedarnath Helicopter Accident
रविवार को वित महाप्रबंधक अमित सैनी हेलीपैड के निरीक्षण और हैली सेवाओं का जायजा लेने के लिए हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे थे। दोपहर में वो वापस लौटने के लिए हेलीकॉप्टर के पास गए जहां अचानक वो टेल रोटर की चपेट में आ गए। वहीं बताया जा रहा है हादसे से पहले उन्हें लोगों ने आवाज दी और गलत तरफ से जाने की बात बताना चाहा लेकिन तब तक वो ब्लेड की चपेट में आ चुके थे। Kedarnath Helicopter Accident

See video Here See Full Video Click Here

See Full Video Click Here

See Full Video Click Here

क्या सेल्फी ले रहे थे अमित सैनी
वहीं ये भी बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने के चक्कर में हादसा हुआ है। ​लेकिन फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने इन दावों को सिरे से नकार दिया है और मामले की जांच के लिए बोला गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। लेकिन हादसा कई सवाल खडे कर गया है।

केदारनाथ में गिरी बफ, नहीं हो सका पंजीकरण
उधर, केदारनाथ में बर्फबारी व मौसम खराब होने के कारण रविवार को यात्रियों का पंजीकरण नहीं हो पाया। कई यात्री केदारनाथ जाने के लिए अपना पंजीकरण कराने पहुंचे थे लेकिन उनका पंजीकरण नहीं हो पाया। इसको देखते हुए यात्री वापस लौट गए। जबकि कुछ ने सिर्फ तीन धाम के लिए ही पंजीकरण करा लिया।

Kedarnath Helicopter Accident Uttarakhand Civil Aviation Development Authority officer killed in accident Kedarnath helicopter services in UK
Kedarnath Helicopter Accident Uttarakhand Civil Aviation Development Authority officer killed in accident Kedarnath helicopter services in UK
Share News