IMG 20230305 WA0013

हरिद्वार:-नशे पर कलियर पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक.. खेप के साथ तीन तस्कर दबोचे,


हरिद्वार:-नशे पर कलियर पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक.. खेप के साथ तीन तस्कर दबोचे,

अतीक साबरी:-
कलियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों गंगनहरो की सड़क पर स्विफ्ट कार लिए खड़े तीन व्यक्तियों को पकड़ा है,पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से भारी मात्रा में नशीली दवाइया मिली है,पुलिस तीनो व्यक्ति व् कार को थाने ले आई जहां पूछताछ में पुलिस को आरोपितों ने अपना नाम सतीशनिवासी छिमाऊ थाना छपार आकाश,निवासी मुजफरनगर,अमित निवासी मुज्जफर नगर उत्तर प्रदेश बताया है,एसओ जहांगीर अली ने बताय आरोपितों के पास से प्रतिबंधित 2000 हजार नशीले पेंटाजोसिन लेक्टेट इंजेक्शन व् 60000 हजार नशीली अल्प्राजोलम टेबलेट्स बरामद हुई है,पूछताछ में आरोपितों ने बताया की सभी नशीली दवाइयों को रुड़की व् कलियर क्षेत्र में सप्लाई करनी थी नशीली दवाइयों को मुजफरनगर से ही लेकर आए थे,पुलिस ने सभी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है!
पुलिस टीम- थाना प्रभारी जहांगीर अली, एसआई नवीन नेगी, हेड कांस्टेबल अलियास, कांस्टेबल राहुल नेगी, दीपक आदि

Share News