ब्यूरो। Rave Party in Noida
दिल्ली और एनसीआर की हाई प्रोफाइल रेव पार्टियों में ड्रग सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने नोएडा की एक नामी कंपनी की कर्मचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पेशे से कम्पूयटर इंजीनियर युवती अपने साथियों के साथ पिछले एक साल से ड्रग सप्लाई कर रही थी। बहुत ही सम्मानित परिवार से आने वाले युवती के ड्रग के धंधे में सामने आने से सब हैरान हैं। बताया जा रहा है कि युवती के पिता सरकारी अफसर है और मां बडी डॉक्टर है। Drug Smuggler Puja Gupta
25 लाख रुपए की ड्रग्स पकड़ी Rave Party in Noida
नोएडा पुलिस ने गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि पुलकित कपूर, अभिषेक चौहान और पूजा गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 289 MDMA नशीली गोलियां बरामद हुई हैं जिनकी कीमत 25 लाख रुपए है। वहीं पूजा के घर से कोरियर भी मिले हैं जिन पर अफगानिस्तान का पता है जो इस गिरोह के इंटरनेशनल लिंक होने की ओर इशारा कर रहा है। गिरोह का सरगना सूर्यांश सहित तीन लोग अभी फरार है।
रेव पार्टियों में की जाती थी ड्रग सप्लाई Rave Party in Noida
पुलिस ने बताया कि ड्रग को बडी रेव पार्टियों में सप्लाई किया जाता था। इसमें पूजा गुप्ता का भी रोल अहम था। जबकि इन्हें ड्रग सूर्यांश नाम का सप्लायर देता था। बाद में ये आगे सप्लाई करते थे। पूजा एक बडी कंपनी में काम करती है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं पूजा एक सम्मानित परविार से ताल्लुक रखती है।

- स्मैक तस्कर आरोपी ने एसएसपी के साथ फोटो खिचाकर किया रौब ग़ालिब, एक्शन, कौन है स्मैक तस्कर smack smuggler
- नशा तस्करी में छात्र साहिब-ए-आलम साथी जुबैर सहित गिरफ्तार, एसटीएफ ने हरिद्वार से पकड़ा Drug Smuggler in Haridwar
- Haridwar Girl चार साल तक यौन शोषण करने के बाद शादी से मुकरा मुकर्रम, देखें वीडियो
- प्रेमी के साथ रंगेहाथ फंसते ही पत्नी ने किया लूट का ड्रामा, प्रेमी को बना दिया लुटेरा, फिर क्या हुआ Pati Patni Aur Premi
- Pod Car in Haridwar अब बीएचईएल, शिवालिक नगर, सिडकुल, रोशनाबाद तक जाएगी पॉड कार, इतनी जमीन होगी अधिग्रहण