चंद्रशेखर जोशी।
जम्मू कश्मीर से 2017 से लापता विनोद कुमार शर्मा के बारे में पुलिस को जानकारी लगी है कि विनोद को हरिद्वार और ऋषिकेश के इलाकों में देखा गया है। जम्मू पुलिस ने ये सूचना हरिद्वार पुलिस से साझा की है और विनोद कुमार शर्मा के बारे में सूचना देने वालों को दो लाखर रुपए के ईनाम की घोषणा भी की गई है।
नगर केातवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि विनोद कुमार शर्मा पुत्र बंसी लाल शर्मा उम्र 56 साल जम्मू के मनवाल गांव से 21 जून 2017 से लापता हैं। विनोद कुमार शर्मा जम्मू में एक निजी स्कूल को संचालित करते थे और ये संभावना है कि यहां उन्होंने किसी स्कूल में नौकरी की हो या वहां निजी स्कूल में पढा रहे हों। उन्होंने बताया कि इन्हें ऋषिकेश में देखा गया है। सूचना देने वालों को दो लाख रुपए का ईनाम भी देने की बात कही गई है।