रतनमणी डोभाल। Jobs in Aiims Rishikesh
एम्स ऋषिकेश में सामुदायिक एवं परिवारिक चिकित्सा विभाग के तहत डॉक्टर, स्टॉफ नर्स, लैब टैक्नीशियन और 8वीं पास अटेंडेंट के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन 18 मई से आनलाइन किए जा रहे हैं जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून रखी गई है। लिखित परीक्षा या फिर इंटरव्यू 12 जून को होंगे। भर्ती पूरी तरह से कांट्रेक्ट के आधार पर है। नीचे तक पढें कैसे करें आवेदन Jobs in Aiims Rishikesh
किस पोस्ट के कितने पद Jobs in Aiims Rishikesh
नोटिफिकेशन के अनुसार एमबीबीएस डॉक्टर के दो पद हैं दोनों पद अनारक्षित श्रेणी के हैं। स्टाफ नर्स के चार पद हैं इनमें तीन अनारक्षित और एक ओबीसी के लिए है। एएनएम आठ पद हैं इनमें पांच अनराक्षित हैं, दो ओबीसी और एक एससी के लिए आरक्षित रखा गया है। वहीं लैब टैक्नीशियन के दो पद हैं दोनों अनारक्षित हैं, जबकि सहायक के लिए चार पद हैं जिनमें तीन अनारक्षित और एक ओबीसी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। Jobs in Aiims Rishikesh
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए एम्स की वेबसाइट https://aiimsrishikesh.edu.in पर जाना है। जॉब सेक्शन में न्यू जॉब में जाकर पहला ही नोटिफिकेशन क्लिक करना है। इसे अच्छी तरह पढने के बाद एप्लिकेशन फार्म डाउनलोड कर आवेदन कर देना है। लेकिन नोटिफिकेशन अच्छे से जरुर पढ लें।

- Sex Racket in Spa Centers 69 लडकियां, 31 लडके पकडे, डिमांड पर बुलाते थे विदेशी लड़कियां, देखें वीडियो
- Sex Racket in Haridwar नबालिग छात्रा को आज़ाद कराया, दिल्ली की लड़कियां लाकर दीपक कराता था धन्दा
- Actress in Sex racket एक्ट्रेस—मॉडल सेक्स रैकेट में पकडी गई, फाइव स्टार होटल में रेड, कौन है पढें नाम
- Sex Racket in Uttarakhand 15 साल की किशोरी को जिस्मरोशी में धकेला, शौहर—बेगम गिरफ्तार, दर्दनाक है कहानी
- Sex Racket in Haridwar पंजाब—दिल्ली की लड़कियों से हरिद्वार में जिस्मफरोशी, होटल मैनेजर दबोचे, सपना की तलाश