रतनमणी डोभाल। Jobs in Aiims Rishikesh
एम्स ऋषिकेश में सामुदायिक एवं परिवारिक चिकित्सा विभाग के तहत डॉक्टर, स्टॉफ नर्स, लैब टैक्नीशियन और 8वीं पास अटेंडेंट के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन 18 मई से आनलाइन किए जा रहे हैं जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून रखी गई है। लिखित परीक्षा या फिर इंटरव्यू 12 जून को होंगे। भर्ती पूरी तरह से कांट्रेक्ट के आधार पर है। नीचे तक पढें कैसे करें आवेदन Jobs in Aiims Rishikesh
किस पोस्ट के कितने पद Jobs in Aiims Rishikesh
नोटिफिकेशन के अनुसार एमबीबीएस डॉक्टर के दो पद हैं दोनों पद अनारक्षित श्रेणी के हैं। स्टाफ नर्स के चार पद हैं इनमें तीन अनारक्षित और एक ओबीसी के लिए है। एएनएम आठ पद हैं इनमें पांच अनराक्षित हैं, दो ओबीसी और एक एससी के लिए आरक्षित रखा गया है। वहीं लैब टैक्नीशियन के दो पद हैं दोनों अनारक्षित हैं, जबकि सहायक के लिए चार पद हैं जिनमें तीन अनारक्षित और एक ओबीसी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। Jobs in Aiims Rishikesh
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए एम्स की वेबसाइट https://aiimsrishikesh.edu.in पर जाना है। जॉब सेक्शन में न्यू जॉब में जाकर पहला ही नोटिफिकेशन क्लिक करना है। इसे अच्छी तरह पढने के बाद एप्लिकेशन फार्म डाउनलोड कर आवेदन कर देना है। लेकिन नोटिफिकेशन अच्छे से जरुर पढ लें।

- सेक्स रैकेट की शिकायत, होटल से मिले छात्र—छात्रा, प्रेमी युगल और पति—पत्नी, वीडियो वायरल
- Call Girls in Haridwar थाने के पीछे कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, लोगों ने खुद पकड़ा, दो लड़कियां गिरफ्तार
- Spa Center in Nainital स्पा सेंटरों पर रेड, मचा हड़कंप, हो रहा था गलत काम, हुई ये कार्रवाई
- Dehradun Call Girls रानी गुप्ता सहित चार गिरफ्तार, दो लड़कियां आजाद कराई, यहां की रहने वाली हैं
- Haridwar Call Girls कबाड़ी ने जस्ट डायल पर फोन कर बुलाई कॉल गर्ल, प्रेमिका को लेकर पहुंचा प्रेमी गिरफ्तार