विकास कुमार।
उत्तराखण्ड में 13 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में कई सीनियर अफसरों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया गया है तो कुछ को नई जिम्मेदारी मिली है। तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों को दिया गया अतरिक्त प्रभार, इनमें आईजी अमित सिन्हा को पुलिस एंड मॉर्डनाइजेशन का अतिरिक्त जिम्मेदारी व IPS वी मुरुगेशन से हटाया गया पी एंड एम, जबकि आईजी लॉ एंड ऑर्डर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं IPS एपी आँशुमान को आईजी लॉ एंड ऑर्डर की जगह, निदेशक अभियोजन का अतिरिक्त प्रभार प्रभार दिया गया है
सुनील कुमार मीणा को एसएसपी नैनीताल से एसएसपी कार्मिक बनाया गया है। जबकि पिथौरागढ एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी नैनीताल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा सुखवीर सिंह को एसपी पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी व रामचन्द्र राजगुरु सेनानायक 46 वीं वाहनी पीएसी में भेजा गया है। वहीं प्रह्लाद मीणा पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी व आयुष अग्रवाल को सीओ यातायात हरिद्वार से रुद्रप्रयाग जिले का कप्तान बनाकर भेजा गया है। पंकज भट्ट को उत्तरकाशी से अल्मोडा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं मणिकांत मिश्रा को एसपी बागेश्वर से एसपी उत्तरकाशी भेजा गया है।
उत्तराखण्ड में आईपीएस अफसरों के तबादले, कईयों को नई जिम्मेदारी, कुछ को नई तैनाती
Share News
Average Rating