मनचाहा प्यार दिलाने का दावा
रतनमणी डोभाल।
मनचाहा प्यार दिलाने, सौतन से छुटकारा और तमाम तरह के गृह क्लेश से छुटकारा दिलाने वाले तांत्रिक बाबा का पत्नी उसी के चेले के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि चेले की ज्वाइनिंग कुछ दिन पहले ही हुई थी। मामला ज्वालापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। आप भी इस तरह के ढोंगियों के चक्कर में ना आए और सतर्क रहें।

कईयों को ठग चुका था तांत्रिक
बताया जा रहा है कि तांत्रिक ज्वालापुर और आस—पास के क्षेत्रों में पिछले काफी समय से सक्रिय था और कई लोगों को मनचाहा प्यार दिलाने और गृह क्लेश, करा कराया और जादू टोना आदि की समस्याएं बताकर बेवकूफ बना चुका था। काम बढने के दौरान बाबा ने एक युवक को अपना छोटा मोटा काम देखने के लिए रखा था। चेले का घर भी आना जाना शुरु हो गया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले चेला बाबा की पत्नी लेकर फरार हो गया। बाबा यूपी का बताया जा रहा है। मनचाहा प्यार दिलाने का दावा
बाबा के ग्राहक टूटे, दुकान समेटी
वहीं बाबा के साथ खेला होने के बाद उसके कई ग्राहक टूट गए हैं। वहीं लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। जिसके चलते बाबा ने अपनी दुकान समेट ली है। अब बाबा किसी ओर इलाके में दुकान सजाने की तैयारी कर रहा है। बाबा का क्षेत्र में अच्छी दुकान चल रही थी। मनचाहा प्यार दिलाने का दावा

- Haridwar Viral News चर्चित भाभी के घर जाने को लेकर हुए झगड़े में छात्र सहित तीन गिरफ्तार, लिव इन पार्टनर पहले हो चुका गिरफ्तार, भाभी फरार

- हरकी पैडी वायरल वीडियो: श्री गंगा सभा बोली गंदगी नहीं हवन कुंड की पूजन सामग्री है, वीडियो भ्रामक है

- Nainital Viral News बेटों ने की बाप की हत्या, बाप ने की थी दूसरी शादी, इस बात को लेकर हुआ विवाद

- Nainital Viral News अवैध संबंधों के विवाद में पत्नी की हत्या, पति को बर्दाश्त नहीं हुई दोस्त की तारीफ, क्या है पूरी कहानी

- Haridwar Viral News नर्सिंग कॉलेज के छात्र कर रहे थे नशा तस्करी, कॉलेज ड्रेस में करते थे तस्करी, किस कॉलेज के हैं



