विकास कुमार।
कुमाउं कमिशनर दीपक रावत ने अवैध निर्माण और बिना पार्किंग स्पेस बनाए भवनों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को आदेश दिया है कि जब से विकास प्राधिकरण अस्तित्व मे आया है तब से अब तक निर्मित व्यवसायिक भवनों के बेसमेंट मे पार्किंग व्यवस्था की गई है या नही। दीपक रावत ने प्राधिकरण के वीसी को खुद स्थलीय निरीक्षण कर जांच करने और जिन इमारतों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है उसकी सूची तैयार कर मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। ताकि ऐेसे व्यवसायिक भवन स्वामियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा सके। वहीं दीपक रावत निर्माणाधीन व्यवसायिक काम्पलैक्सों का निरीक्षण किया तथा इन शॉपिंग काम्पलैक्सों मे पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए। Kumaon commissioner Deepak Rawat order to take action against illegal construction in Nainital district
कमिश्नर दीपक रावत का ये आदेश बड़ा है और इसे नियोजित शहर के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि आदेश पर अमल कितना होगा ये अभी भी बडा सवाल है। क्योंकि कई बार इस तरह के आदेश राजनीति की भेंट चढ जाते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले हरिद्वार में दीपक रावत कुंभ मेलाधिकारी और जिलाधिकारी हरिद्वार रहे जहां अवैध निर्माण और अनियोजित विकास प्रदेश में सबसे ज्यादा है। लेकिन जो काम दीपक रावत ने नैनीताल में किया उसका इंतजार हरिद्वार हमेशा करता रहा।
———————
सिंचाई नहर पर बनेगी पार्किंग
आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी शहर क्षेत्रार्न्तगत नगर निगम से नवाबी रोड एवं ठंडी सड़क से तिकोनियां तक सिंचाई विभाग की नहर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम से नवाबी रोड तक निर्मित 712 मीटर बरसाती नहर के कवरिंग एवं डाइवर्जन तथा निर्माण हेतु सिंचाई विभाग को आवंटित 8.50 करोड़ की लागत से नहर के दोनों ओर दीवार निर्माण, नहर कवरिंग एवं डाइवर्जन कार्य सम्पादित किये जायंेगे, नहर कवरिंग कार्य पूर्ण हो जाने पर लोनिवि द्वारा सडक का सुदृढीकरण कर यातायात सुविधा को सुगम बनाया जायेगा। इसके उपरान्त आयुक्त ने ठंडी सड़क से तिकोनियां तक एक किमी नहर को कवर करते हुये सड़क पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। जिसमें 300 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था हो सकेगी।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117
- Haridwar Viral Video हाईवे पर युवती का हंगामा, देहरादून की बताई जा रही है युवती, क्या था हंगामे के कारण
- Dm Haridwar IAS Karmendra Singh हरिद्वार सहित छह जनपदों में आंधी—तूफान की संभावना, बताया क्या नहीं करना है, पढ़िए
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी में हाईटेक शटल सेवा, Mussoorie Mall Road पर गोल्फ कार्ट का आनंद लेंगे पर्यटक, मसूरी में जाम से मुक्ति
- कुंभ मेला हरिद्वार 2027: हरिद्वार में आडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के निर्देश, हरिद्वार का होगा कायाकल्प
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि