रतनमणी डोभाल। Car Accident in Rishikesh
शादी की खरीदारी करने आ रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। एक मई को युवक की शादी होनी थी। जिसके चलते युवक अपने भाई के साथ कार में खरीदारी करने ऋषिकेश आ रहा था। कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे में दादा और पोती गंभीर घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Car Accident in Rishikesh
ऋषिकेश में यहां हुआ हादसा
मुनिकी रेती थाने के एसएसआई राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि अमित चौहान और विकास चौहान निवासी कुंडारा अपने गांव से खरीदारी करने ऋषिकेश आ रहे थे। रास्ते में उनके साथ नाई गांव के गिरधारी लाल और उनकी 23 वर्षीय पोती मीनाक्षी भी सवार हो गए। गूलर के पास कार 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई। Car Accident in Rishikesh
घटना सुबह करीब सवा आठ बजे की है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच घायलों को बाहर निकाला। अमित चौहान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि विकास चौहान ने अस्पताल में दम तोडा। वहीं दादा पोती को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।
एक मई को होनी थी शादी, मातम में बदली खुशियां
जानकारी के अनुसार अमित की एक मई को शादी होनी थी। जिसकी खरीदारी करने के लिए दोनों भाई कार से ऋषिकेश आ रहे थे। वहीं घटना की जानकारी लगने पर पूरे गांव में मातम पसर गया। गांव के कई लोग ऋषिकेश आए। लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
- Haridwar Viral News शंकर डेयरी में दूध नहीं बिक रही थी शराब, राणा मोबाइल शॉप पर बीयर उपलब्ध, छापे में खुली पोल
- Panchayat झूठे वादे वाले नेता नहीं, जनता ने रिटायर्ड IPS Vimla Gunjyal को चुना प्रधान, रिटायर्ड कर्नल भी निर्वाचित
- जनता के CM Pushkar Singh Dhami ने की धान रोपाई, सबसे लोकप्रिय सीएम बने धामी
- Dehradun Viral News देहरादून के नामी कॉलेज की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, प्रेमी ने लावारिस छोड़ा, पुलिस ने सुलझाई पहेली
- BHEL Haridwar News टस्कर हाथी ने की ‘मैंगो पार्टी’, बीएचईएल कॉलोनी में मचाया हड़कंप, देखें वायरल वीडियो
