रतनमणी डोभाल। Car Accident in Rishikesh
शादी की खरीदारी करने आ रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। एक मई को युवक की शादी होनी थी। जिसके चलते युवक अपने भाई के साथ कार में खरीदारी करने ऋषिकेश आ रहा था। कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे में दादा और पोती गंभीर घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Car Accident in Rishikesh
ऋषिकेश में यहां हुआ हादसा
मुनिकी रेती थाने के एसएसआई राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि अमित चौहान और विकास चौहान निवासी कुंडारा अपने गांव से खरीदारी करने ऋषिकेश आ रहे थे। रास्ते में उनके साथ नाई गांव के गिरधारी लाल और उनकी 23 वर्षीय पोती मीनाक्षी भी सवार हो गए। गूलर के पास कार 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई। Car Accident in Rishikesh
घटना सुबह करीब सवा आठ बजे की है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच घायलों को बाहर निकाला। अमित चौहान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि विकास चौहान ने अस्पताल में दम तोडा। वहीं दादा पोती को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।
एक मई को होनी थी शादी, मातम में बदली खुशियां
जानकारी के अनुसार अमित की एक मई को शादी होनी थी। जिसकी खरीदारी करने के लिए दोनों भाई कार से ऋषिकेश आ रहे थे। वहीं घटना की जानकारी लगने पर पूरे गांव में मातम पसर गया। गांव के कई लोग ऋषिकेश आए। लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
- Dehradun Boarding School मसूरी के नामी स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत, पुलिस ने जांच शुरु की
- Haridwar News पथरी में दो गुटों में फायरिंग एक की मौत, एक घायल, आला अधिकारी मौके पर
- मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा भारी दबाव के बाद रोते हुए प्रेमचंद ने दिया इस्तीफा, देखें वीडियो
- रुड़की न्यूज:- गांव के युवको पर हत्या का आरोप, गिरफ्तारी ना होने से ग्रामीणों मे रोष, थाने मे पढ़ी हनुमान चालीसा….
- Haridwar Viral Video मेयर के भांजे की तेज रफ्तार स्कूटी ने ली मासूम की जान, कब होगा एक्शन, देखें लाइव वीडियो
