कलियर:-लाइसेंस की आड़ में भैंस का कटान कर मास बेचने वाले को किया गिरफ्तार….
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर। पुलिस ने अवैध तरीके से भैस का कटान कर बिक्री करने पर एक युवक को 25 किलो मांस के साथ गिरफ्तार किया है।जिसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि कलियर क्षेत्र में मीट का कारोबार करने वाले व्यापारी लाइसेंस की आड़ में बिल से अधिक भैंस का मीट का कटान कर दुकानो पर बेच रहे हैं। शुक्रवार को कलियर क्षेत्र में मीट की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाकर एक युवक को मीट के साथ गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास से 25 किलो मीट बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया की उसने भैस को अपने घर पर काटा है और दुकान पर बेच रहा है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कुछ व्यापारियों के लाइसेंस की आड़ में अवैध भैंसे के मीट का कटान कर बिक्री करने की सूचना पर छापेमारी की गई है। जिसमें इरफान पुत्र इस्माइल निवासी महमूदपुर पिरान कलियर के पास से 25 किलो अवैध भैसे का मिट बरामद हुआ।जिसे गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।आगे भी निर्धारित बिल से अधिक मांस की बिक्री करते पाए जाने पर दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।टीम में थानाध्यक्ष जहांगीर अली,एसआई राम अवतार, अलियास अली,सोनू कुमार शामिल रहे।
Average Rating