रतनमणी डोभाल। Jobs in Aiims Rishikesh
एम्स ऋषिकेश में सामुदायिक एवं परिवारिक चिकित्सा विभाग के तहत डॉक्टर, स्टॉफ नर्स, लैब टैक्नीशियन और 8वीं पास अटेंडेंट के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन 18 मई से आनलाइन किए जा रहे हैं जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून रखी गई है। लिखित परीक्षा या फिर इंटरव्यू 12 जून को होंगे। भर्ती पूरी तरह से कांट्रेक्ट के आधार पर है। नीचे तक पढें कैसे करें आवेदन Jobs in Aiims Rishikesh
किस पोस्ट के कितने पद Jobs in Aiims Rishikesh
नोटिफिकेशन के अनुसार एमबीबीएस डॉक्टर के दो पद हैं दोनों पद अनारक्षित श्रेणी के हैं। स्टाफ नर्स के चार पद हैं इनमें तीन अनारक्षित और एक ओबीसी के लिए है। एएनएम आठ पद हैं इनमें पांच अनराक्षित हैं, दो ओबीसी और एक एससी के लिए आरक्षित रखा गया है। वहीं लैब टैक्नीशियन के दो पद हैं दोनों अनारक्षित हैं, जबकि सहायक के लिए चार पद हैं जिनमें तीन अनारक्षित और एक ओबीसी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। Jobs in Aiims Rishikesh
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए एम्स की वेबसाइट https://aiimsrishikesh.edu.in पर जाना है। जॉब सेक्शन में न्यू जॉब में जाकर पहला ही नोटिफिकेशन क्लिक करना है। इसे अच्छी तरह पढने के बाद एप्लिकेशन फार्म डाउनलोड कर आवेदन कर देना है। लेकिन नोटिफिकेशन अच्छे से जरुर पढ लें।

- Haridwar Viral News हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राहकों को अश्लील इशारे कर रिझा रही थी ये महिलाएं, तीन गिरफ्तार
- नोएडा में पोर्न वीडियो की शूटिंग, विदेशों में सप्लाई, मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाते थे, पति—पत्नी ने बनाए 25 करोड़
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह युवतियां गिरफ्तार
- कलियर में सेक्स रैकेट: आपत्तिजनक अवस्था मे मिले नेता जी, होटल मैनेजर सहित 5 महिलायें गिरफ्तार, सगी बहनों सहित तीन नाबिलग आज़ाद कराई,
- Sex Racket in OYO Hotel ओयो होटल में सेक्स रैकेट, तीन युवतियों सहित सात दबोचे, प्रेमी जोड़ा भी पकड़ा, दो दलालों की तलाश