गुर्जर समाज ने कांग्रेस से लक्सर से मांगा टिकट, ना मिलने पर यह करने का ऐलान किया


विकास कुमार।

गुर्जर समाज ने हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए ऐलान किया कि लक्सर विधानसभा सीट से अगर कांग्रेस ने गुर्जर प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया तो गुर्जर समाज लक्सर से निर्दलीय प्रत्याशी उतारेगा। गुर्जर सेना के प्रमुख चौधरी बिरेंदर सिंह ने कहा कि गुर्जर समाज के युवा नेता प्रमोद खारी काफी समय से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं और लक्सर वा रानीपुर क्षेत्र में सक्रिय हैं।

उन्होंने कहा की कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और हाईकमान से प्रमोद खारी को लक्सर विधानसभा से टिकट दिए जाने की मांग की जाएगी। क्योंकि लक्सर विधानसभा पर करीब 15,000 गुर्जर समाज के वोट है और अगर प्रमोद खारी को टिकट नहीं दिया जाता है तो गुर्जर समाज महापंचायत कर लक्सर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतारेगा । उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज के साथ कांग्रेस भेदभाव करती आ रही है और इस बार गुर्जर समाज से कांग्रेस को एक टिकट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि या तो लक्सर या फिर रानीपुर से गुरजर समाज को टिकट दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि लक्सर विधानसभा सीट से इस बार कांग्रेस सैनी समाज से किसी उम्मीदवार को टिकट दे सकती है।हालांकि कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवार भी टिकट मांग रहे हैं लेकिन कांग्रेस इस बार सिर्फ दो ही मुस्लिम टिकट देगी जो पहले से मंगलौर और कलियर में तय है। लिहाजा लक्सर से गुरजर और सैनी समाज के लोग प्रमुखता से टिकट मांग रहे हैं।

Share News