बिना अनुमति रोड शो निकालने पर चंद्रशेखर, वाहिद सहित कई पर मुकदमा

बिना अनुमति रोड शो निकालने पर चंद्रशेखर, वाहिद सहित कई पर मुकदमा

अतीक साबरी।

कलियर विधानसभा में बिना परमिशन के रोड शो निकालने पर उड़न दस्ते की टीम ने आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चन्द्र शेखर आजाद(रावण) व प्रतियाशी भूरा उर्फ अब्दुल वहीद, कार्यकर्ता, मोइन, गुलफाम, गुलजार, इमरान, राशीद सहित 150 अज्ञात कार्यकर्ताओ पर मुकदमा दर्ज कराया है, कलियर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि शनिवार की रात कलियर विधानसभा में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चन्द्र शेखर आजाद द्वारा बिना परमिशन के कलियर विधान सभा मे रोड शो निकाला गया था, जिस पर अचार सहिंता, व कोविड गाइड लाइन का उलंघन हुआ था, राविवर को कलियर की उड़न दस्ते की टीम की और से तहरीर दी गई जिस पर उक्त सभी लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share News
error: Content is protected !!