wife beaten up husband on road over illicit relation with domestic helper

पड़ोसन को पठान फिल्म दिखाने गए पति को पत्नी ने झाडू से पीटा, निकाला जुलूस, कौन था मुखबिर


विकास कुमार।
पत्नी को गच्चा देकर पडोसन के साथ पठान फिल्म देखने गए पति का पत्नी ने सरेआम जुलूस निकाल दिया। गुस्साई पत्नी ने पति को झाडू से पीटा और घर के बाहर ही हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि पति रात से घर नहीं आया है। उधर, पत्नी पडोसन पर उसका घर तोडने का आरोप लगाते हुए लगातार हंगामा कर रही है। मामला उत्तरी हरिद्वार की एक कॉलोनी का बताया जा रहा है। पडोसन हाल ही में पडोस में किराए पर रहने आई थी, जिसका पति बाहर काम करता है। husband watch Pathan movie with girlfriend wife beat husband in Haridwar

——————————————
किसने की मुखबिरी, कैसे लगा पता
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडित पत्नी अपने पति के साथ पिछले आठ सालों से रह रही है। दोनों के दो बच्चे भी है। लेकिन इस बीच पति का पडोस में रहने आई नई पडोसन से आंखें चार हो गई। पत्नी को शक था इसलिए पत्नी पति की टोह लेती रहती थी। वहीं पत्नी कई दिनों से पठान फिल्म दिखाने की जिद कर रही थी। लेकिन पति अपने पत्नी को गच्चा देते हुए पडोसन को पठान दिखाने ले गया। लेकिन पति को पडोसन के साथ कॉलोनी के ही एक युवक ने देख लिया जहां वह अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर गया था। पति शाम को जब घर पहुंचा तो पत्नी पहले से ही झाडू लेकर तैयार खडी थी। पत्नी ने सरेआम पति को झाडू से पीटा और पडोसन का जुलूस निकाल दिया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share News