विकास कुमार।
सड़क हादसे का शिकार हुई हरिद्वार की लक्सर तहसील की एसडीएफ संगीता कन्नौजिया की हालत नाजुक बनी हुई है। संगीता को बुधवार को ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। साथ ही उनका ब्लड प्रेशर भी डाउन हो रहा था। वहीं गुरुवार को एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों ने उनके स्पाइन सर्जरी करने का प्लान किया था। लेकिन, उनकी सर्जरी नहीं हो पाई। क्योंकि उनका ब्लड प्रेशर अस्थिर बना हुआ है। ब्लड प्रेशर सामान्य होने पर ही उनकी सर्जरी की जाएगी। Haridwar SDM Sangeeta Kannojiya condition is on ventilator in aiims rishikesh

एम्स प्रशासन के मुताबिक संगीता अभी भी लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनके सीने, सर और गर्दन में गंभीर चोटें हैं और उनकी हालत अभी चिंताजनक है। गौरतलब है कि रुडकी जाते वक्त उनके वाहन को डंपर ने टक्कर मार दी थी। इसमें उनके चालक गोविंदा की मौत हो गई थी। जबकि एसडीएम संगीता गंभीर घायल हो गई थी। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एम्स ऋषिकेश पहुंच कर उनका हाल जाना।
- कुंभ मेला हरिद्वार 2027: हरिद्वार में आडिटोरियम और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के निर्देश, हरिद्वार का होगा कायाकल्प
- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि
- Uttarakhand UCC live in Relationship हरिद्वार नौ जोड़ो ने बिना शादी लिवइन रिलेशनशिप के लिए किया आवेदन, कितने हुए अस्वीकृत
- Uttarakhand Viral News नाबालिग दलित लड़की को बाग में बुलाकर किया दुष्कर्म, प्राथमिक स्कूल का टीचर गिरफ्तार, लड़की ने किया था आत्महत्या का प्रयास
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी जाने के लिए अल्टरनेट रुट तैयार, मसूरी जाम से मिलेगी पर्यटकों को मुक्ति