Haridwar SDM Sangeeta Kannojiya condition is on ventilator in aiims rishikesh

लक्सर एसडीएम की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर, नहीं हो पाई सर्जरी, ये आ रही समस्या

विकास कुमार।
सड़क हादसे का शिकार हुई हरिद्वार की लक्सर तहसील की एसडीएफ संगीता कन्नौजिया की हालत नाजुक बनी हुई है। संगीता को बुधवार को ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। साथ ही उनका ब्लड प्रेशर भी डाउन हो रहा था। वहीं गुरुवार को एम्स ऋषिकेश के ​डॉक्टरों ने उनके स्पाइन सर्जरी करने का प्लान किया था। लेकिन, उनकी सर्जरी नहीं हो पाई। क्योंकि उनका ब्लड प्रेशर अस्थिर बना हुआ है। ब्लड प्रेशर सामान्य होने पर ही उनकी सर्जरी की जाएगी। Haridwar SDM Sangeeta Kannojiya condition is on ventilator in aiims rishikesh

SDM Sangeeta Kannojiya


एम्स प्रशासन के मुताबिक संगीता अभी भी लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनके सीने, सर और गर्दन में गंभीर चोटें हैं और उनकी हालत ​अभी चिंताजनक है। गौरतलब है कि रुडकी जाते वक्त उनके वाहन को डंपर ने टक्कर मार दी थी। इसमें उनके चालक गोविंदा की मौत हो गई थी। जबकि एसडीएम संगीता गंभीर घायल हो गई थी। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एम्स ऋषिकेश पहुंच कर उनका हाल जाना।

Share News
error: Content is protected !!