रतनमणी डोभाल। Government Jobs in Uttarakhand
उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी का ख्वाब देखने वाले युवाओं के लिए नया मौका आया है। लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड ने सिविल जज एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 16 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च रखी गई है। आवेदन आनलाइन किया जा सकता है।
———————————————
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का लॉ में ग्रेजुएट होना जरुरी है। साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान और कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी है। न्यूनतम आयु 22 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई। आयु में छूट आरक्षण श्रेणी के अनुसार दी गई है। साथ ही पदों में भी आरक्षण है। सात पद अनारक्षित है जबकि चार पद अनुसूचित जाति के लिए हैं। तीन पद अन्य पिछडा वर्ग के लिए है और एक पद आर्थिक रूप से कमजोर अगडो के लिए है। एक पद अनुसूचित जन जाति के लिए है। आवेदन करने के लिए लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं। Government Jobs in Uttarakhand
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
- test
- Nagar Nigam Haridwar किसने तोड़ा हरिद्वार मेयर का सपना, किस नेता पर उठ रहे सवाल, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार
- कलियर:-मूलभूत सुविधाएं भी नहीं:नगर पंचायत बनने के बाद भी कस्बावासियो को नहीं मिलीं सुविधाएं
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
Average Rating