विकास कुमार।
शिवालिक नगर में जिन बदमाशों से पुलिस की चेतक टीम का सामना हुआ वो एक पेेशेवर गैंग है जो चोरी और टप्पेबाजी की वारदातों को अंंजाम देता आ रहा है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों के फोटो जारी किए हैं। साथ ही लोगों से अपील की है कि इनके बारे मे केाई भी जानकारी पुलिस केा दें। पुलिस का दावा है कि ये गिरोह हरिद्वार का नहीं है और दूसरे प्रदेश का हो सकता है। जबकि हरिद्वार के कनखल में चोरी की वारदात को भी इसी गिरोह ने अंजाम दिया था। माना जा रहा है कि हरिद्वार में ये गिरोह कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
मुठभेड वीडियो देखने के लिए वाच आन यू ट्यूब पर क्लिक करें।
———————————————
पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती, मुकदमा दर्ज
गौरतलब है कोतवाली रानीपुर के चेतक सवार पुलिसकर्मी प्रीतपाल और विजयपाल गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने एक कार के पास दो संदिग्ध युवकों को खड़ा देखा तो उन्होंने उन्हें पकड़ना चाहा। प्रीतपाल ने एक युवक को पकड़ा तो वहीं नाले के अंदर घुस गए दूसरे युवक को कांस्टेबल विजयपाल ने धर दबोचा।
पुलिसकर्मी इससे पहले संभल पाते तभी पास में ही मौजूद रहे उनके दो साथियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए अपने साथियों को छुड़वा लिया। इसी दौरान गुलेलनुमा चीज से पुलिसकर्मी प्रीतपाल की आंख पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी आंख पर गंभीर चोट पहुंची। घायल होने पर कांस्टेबल नीचे बैठ गया जबकि दूसरे कांस्टेबल ने युवकों का पीछा किया लेकिन वह किसी को नहीं पकड़ सका। फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- मेयर की महाजंग: भाजपा को मिला सबसे मजबूत दावेदार, कांग्रेस को अभी भी अच्छे विकल्प का इंतजार
- कथित पत्नी उर्मिला की रील में प्याज छीलते नजर आए भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर, इधर धर्मपत्नी ने पुलिस से कर दी शिकायत
- रामनगर को मिल गया विकल्प, एम.कॉम तक शिक्षित शालू आहूजा ने वार्ड 23 से पेश की दावेदारी
- Property in Haridwar हरिद्वार में आ रही है ये तीन बड़ी योजनाएं, करोड़ों का निवेश, मिलेगा रोजगार, बढ़ेगा व्यापार
- अखाड़ों की संपत्तियों को खुर्द—बुर्द कर रहा अखाड़ा परिषद, बाबा हठयोगी ने खोला मोर्चा, कोर्ट जाएंगे