Drug Free Haridwar
रतनमणी डोभाल। Drug Free Haridwar
कनखल के सरकारी स्कूल में चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने स्कूल के ही पूर्व छात्र और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों नशे के आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए ही दोनों ने स्कूल में चोरी की वारदात केा अंजाम दिया था। दोनों के कब्जे से स्कूल से चोरी किए गए चावल के कट्टे, बर्तन, खिलौने व अन्य सामान बरामद किया गया है। Drug Free Haridwar
कैसे आए कब्जे में
कनखल थानेदार नितीश शर्मा ने बताया कि जियापोता के रहने वाले नौशाद और सूरज ने जो चावल के कटटे और सामान स्कूल से चुराए थे उसे बेचने के लिए ये घूम रहे थे। पुलिस को जानकारी लगी तो दोनों केा दबोच लिया गया। पुलिस ने इनके पास से गए राशन एवं अन्य सामान ;2 कट्टे चावलए थालीए गिलासए चम्मचए कड़छीए लोहे के बच्चों के झूलेए भगोने मय ढक्कनए प्रेशर कुकरए सरिया आदिद्ध व घटना में प्रयुक्त रेडा बरामद किया गया।
स्कूल का छात्र रह चुका है नौशाद
शातिर अभियुक्त नौशाद कक्षा दो तक इसी स्कूल में पढ़ा था और स्कूल के आने.जानेए खुलने.बंद होने के समय के बारे में अच्छी जानकारी रखता था। इसके द्वारा 2 साल पहले भी इसी स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था उसके बाद भी चोरी के प्रयास किए पर सफल नहीं रहा इस कारण स्कूल प्रशासन द्वारा भी सूचना आगे नहीं भेजी गई।दोनो ही आरोपी नशे के आदी है और अपने खर्चे के लिए चोरी को अपनी आदत बना लिया। दोनों अभियुक्तों के घर वाले भी इनकी इन्हीं आदतों के कारण परेशान है।
’नाम पता अभियुक्त’
नौशाद पुत्र दिलशाद ग्राम जियापोता थाना कनखल जनपद हरिद्वार
सूरज पुत्र पूरण निवासी ग्राम जीयापोता थाना कनखल हरिद्वार

- Haridwar Viral News मंसा देवी पैदल मार्ग पर भगदड़ से कई लोगों की मौत, छह की पुष्टि, कई घायल, देखें वीडियो
- Bisleri Sample fail in Haridwar बिसलेरी का पानी टेस्ट में फेल, हरिद्वार में पानी की बोतलें जब्त, हड़कंप, इस नामी होटल का पनीर भी फेल, मालिकों पर केस दर्ज, भगदड़
- Haridwar Viral News कार्यक्रम के दौरान बेहोश हुईं हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत, डाक्टरों ने क्या बताया
- Haridwar Viral News भाभी को मां समझता था देवर, प्रेमी के लिए देवर की हत्या करा दी, ऐसे बने थे संबंध
- Kanwar Yatra 2025 आठ की मौत, दस हजार घायलों ने लिया उपचार, 72 हजार खाज खुजली, बुखार, डायरिया लेकर आए, 183 शिव भक्तों को सांप, बंदर, कुत्तों ने काटा, एक हजार से अधिक बर्न इंजरी