रतनमणी डोभाल। Dehradun Viral Video
देहरादून का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लडकों के दो गुट आपस में लडते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं एक कार पर लाठी डंडे और पत्थर बरसाए जा रहे हैं। वहीं पूरी घटना का कोई वीडिया बना रहा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। Dehradun Viral Video
किस बात को लेकर हुआ झगडा
घटना टर्नर रोड की बताई जा रही है जो बुधवार रात करीब साढे ग्यारह बजे की है। रिहायशी इलाकों में दो कार आमने सामने आ जाती है और इसके बाद एक कार से उतरे युवक दूसरे कार में सवार युवकों पर ताबडतोड हमला कर देते हैं। वहीं कार को तोडना शुरु कर दिया जाता है जबकि वहीं दोनों गुट आपस में भिड जाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
- test
- Nagar Nigam Haridwar किसने तोड़ा हरिद्वार मेयर का सपना, किस नेता पर उठ रहे सवाल, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार
- कलियर:-मूलभूत सुविधाएं भी नहीं:नगर पंचायत बनने के बाद भी कस्बावासियो को नहीं मिलीं सुविधाएं
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
Average Rating