Dehradun Police 13 लाख की स्मैक के साथ रुखसाना गिरफ्तार, हरिद्वार से भी गिरफ्तारी, छात्रों को बेचते थे नशा

Dehradun Police 13 लाख की स्मैक के साथ रुखसाना गिरफ्तार, हरिद्वार से भी गिरफ्तारी, छात्रों को बेचते थे नशा

शेयर करें !

Dehradun Police नशे पर प्रहार करते हुए देहरादून पुलिस ने महिला स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। महिला के कब्जे 13 लाख रुपए की स्मैक बरामद की है। पुलिस का दावा है कि पूर्व में भी महिला को पटेलनगर से स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया गया था। वहीं दूसरी ओर ज्वालापुर पुलिस ने पांवधोई से अरशद को नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 11 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

रुखसाना का आपराधिक इतिहास
देहरादून की कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चैकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौकी हर्रावाला क्षेत्र से 01 अभियुक्ता रूखसाना पत्नी स्व0 सद्दीक निवासी वार्ड न0 12 धर्मकाटा बाजार, पुलिस चौकी के पास, थाना जसपुर, उधम सिहनगर, उम्र-47 वर्ष को 45.65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 12/2024 धारा- 8/21/29 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।

Dehradun Police

Dehradun Police 13 लाख की स्मैक के साथ रुखसाना गिरफ्तार, हरिद्वार से भी गिरफ्तारी, छात्रों को बेचते थे नशा
Dehradun Police 13 लाख की स्मैक के साथ रुखसाना गिरफ्तार, हरिद्वार से भी गिरफ्तारी, छात्रों को बेचते थे नशा


पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि देहरादून में काफी संख्या में शिक्षण संस्थानों में बाहरी छात्रों के अध्यनरत होने तथा उक्त स्थानों पर स्मैक की भारी मांग होने के कारण वह उक्त स्मैक को उधम सिंह नगर से देहरादून बेचने के लिए आई थी। अभियुक्ता से पूछताछ में पुलिस को कुछ अन्य नशा तस्करों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्ता के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर उसका पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में कोतवाली पटेल नगर से जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।

ज्वालापुर पांवधोई में नेटवर्क तोड़ा
ज्वालापुर पुलिस ने अरशद पुत्र शकील निवासी बड़ी मस्जिद पांवधोई से 11 प्रतिबंधित नशीले (LEGESIC INJECTION) के साथ डाम पुलिया नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया है। अरशद से नशा तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। पुलिस अब दूसरे तस्करों को गिरफ्तार करने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *